नए सेशन में कराना है बच्चे का एडमिशन, ये हैं दिल्ली के टॉप 8 स्कूल... जानें कैसे मिलता है इनमें दाखिला

फरवरी का महीना आते ही स्कूलों में एडमिशन की कवायद भी शुरू हो जाती है। अगर आप अपने बच्चे के लिए बेस्ट स्कूल देख रही हैं, तो हम यहां दिल्ली के टॉप स्कूलों की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए, यहां जानते हैं दिल्ली के बेस्ट स्कूल कौन-कौन से हैं और यहां किस तरह से एडमिशन मिल सकता है।  
Top 8 Delhi Schools

हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन मिले। यही वजह है कि क्वालिटी एजुकेशन के लिए वह बेस्ट स्कूल की तलाश करते हैं। बेस्ट स्कूल की तलाश में कई बार हम देरी कर बैठते हैं और बच्चे के एडमिशन का मौका निकल जाता है। ऐसे में नए सेशन से पहले टॉप और अपने बच्चे के लिए बेस्ट स्कूलों की लिस्ट बना लेना फायदेमंद हो सकता है। अगर आप भी इस नए सेशन में बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना चाहती हैं तो यहां हम आपके लिए दिल्ली के कुछ स्कूलों की लिस्ट लेकर आए हैं।

दिल्ली में रहने वाले यह बात अच्छे से जानते हैं कि नर्सरी एडमिशन के दौरान किस तरह की भागदौड़ करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आपने बेस्ट और टॉप स्कूलों का पहले से चुनाव कर रखा होता है, तो एडमिशन प्रोसेस में आसानी हो सकती है। आइए, यहां जानते हैं साल 2024 की IIRF रैंकिंग के हिसाब से दिल्ली के टॉप 8 स्कूल कौन-कौन से हैं।

दिल्ली के टॉप 8 स्कूलों की लिस्ट

सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राज निवास मार्ग

st xaviers school delhi

यह एक कैथोलिक प्राइवेट प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल है, जो दिल्ली के राज निवास मार्ग पर स्थित है। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक, यहां प्रेप से लेकर दसवीं तक की फीस करीब 7 हजार रुपये की है। वहीं, इसके अलावा 4800 रुपये एनुअल चार्ज और 3 हजार रुपये के करीब डेवलपमेंट फीस है। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रेप में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस नवंबर से शुरू हो जाता है और एडमिशन मार्च तक फाइनल होते हैं। एडमिशन प्रोसेस की अन्य डिटेल्स के लिए आप स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.stxaviersdelhi.com/ देख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत का सबसे पुराना प्राइवेट स्कूल कौन सा है? जहां कभी इंडियन्स को ही नहीं मिलता था एडमिशन

सलवान पब्लिक स्कूल, मयूर विहार

IIRF की रैंकिंग में दिल्ली के इस स्कूल को नेशनल रैंक 9 मिली है। यह सीनियर सेकेंडरी स्कूल ईस्ट दिल्ली के मयूर विहार इलाके में स्थित है। यह स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए अन्य एक्टिविटी पर भी फोकस करता है। सलवान पब्लिक स्कूल में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया नवंबर के आखिरी और दिसंबर में शुरू होती है। वहीं, फरवरी के महीने में केजी से लेकर 9वीं और 11वीं का एडमिशन प्रोसेस शुरू होता है।

मॉडर्न स्कूल, बाराखंबा रोड

इस स्कूल को IIRF नेशनल रैंकिंग में 12वीं रैंक मिली है। दिल्ली के बाराखंबा रोड पर स्थित इस स्कूल में ट्रेडिशनल वैल्यूज के साथ मॉडर्न एजुकेशन दी जाती है। मॉडर्न स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक, 6th से लेकर 10th तक, प्रति महीना 12 हजार 350 रुपये फीस है। वहीं, 11वीं से 12वीं के लिए प्रति महीना 14 हजार 250 रुपये पीस है। प्रति महीना फीस के साथ स्कूल एनुअल और अन्य चार्ज भी लेता है। अगर आप दिल्ली के स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहती हैं, तो स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकती हैं।

स्प्रिंगडेल्स स्कूल, पूसा रोड

दिल्ली के पूसा रोड इलाके में स्थित इस स्कूल को IIRF ने 14 नेशनल रैंक दी है। स्प्रिंगडेल्स स्कूल में स्टूडेंट्स की एजुकेशन के साथ क्रिएटिविटी और क्रिटिकल थिंकिंग पर भी फोकस किया जाता है। इस स्कूल में नर्सरी एडमिशन का प्रोसेस दिसंबर से शुरू होता है और जनवरी के आखिरी तक सिलेक्टेड स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी की जाती है। स्प्रिंगडेल्स स्कूल में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है।

द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, श्री अरबिंदो मार्ग

इस स्कूल को IIRF नेशनल रैंकिंग में 16वीं रैंक मिली है। द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में किताबी पढ़ाई के साथ को-करिकुलर एक्टिविटीज पर भी फोकस किया जाता है। स्कूल में प्राइमरी यानी 1st से लेकर 6th तक, इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स जैसे सब्जेक्ट्स के साथ क्ले मॉडलिंग, क्रॉफ्ट, म्यूजिक, ड्रैमेटिक्स, पब्लिक स्पीकिंग, जनरल नॉलेज, जिमनास्ट और योग जैसे सब्जेक्ट्स भी सिखाए और पढ़ाए जाते हैं। इतना ही नहीं, मिडिल स्कूल में स्टूडेंट्स की हॉबी पर भी फोकस किया जाता है। द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी एडमिशन प्रोसेस नवंबर से शुरू होता है।

नेवी चिल्ड्रन स्कूल, चाणक्यपुरी

IIRF नेशनल रैंकिंग में इस स्कूल को 17वीं रैंक मिली थी। हालांकि, इस स्कूल में नेवी ऑफिसर के बच्चों को ही एडमिशन मिलता है। अगर आप नेवी फैमिली से हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं। यह स्कूल दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित है।

वसंत वैली स्कूल

Vasant Valley school in top schools of delhi

इस स्कूल को IIRF ने 26वीं रैंक दी है। वसंत वैली स्कूल को दिल्ली के टॉप स्कूलों में गिना जाता है। इस स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नर्सरी से लेकर 5वीं क्लास की क्वाटरली ट्यूशन फीस 48 हजार 789 रुपये है। वहीं, 6th से लेकर 10वीं तक क्वाटरली फीस 56 हजार 076 रुपये है और 11 और 12वीं की क्वाटरली फीस 66,759 रुपये है। इसके अलावा क्वाटरली एनुअल चार्ज और एनुअल डेवलपमेंट फीस भी होती है। वसंत वैली स्कूल में एडमिशन प्रोसेस के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: साल 2024 में इन स्कूलों को मिली हाईएस्ट रैंकिंग, नए सेशन में बच्चे का एडमिशन कराने से पहले देख लें लिस्ट

स्प्रिंगडेल्स स्कूल, धौला कुआं

दिल्ली के धौला कुआं इलाके में स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल को IIRF ने 19वीं रैंक दी है। इस स्कूल में स्टूडेंट्स की एकेडमिक ग्रोथ के साथ-साथ पर्सनल और मोरल ग्रोथ पर भी फोकस किया जाता है।

वसंत वैली के अलावा साकेत में स्थित अमेटी इंटरनेशनल स्कूल भी दिल्ली के टॉप स्कूलों में शामिल है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Vasant Valley School and Amity International School

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP