
Sainik School Admission: सैनिक स्कूल देश के उन प्रतिष्ठित संस्थानों में से हैं जो छात्रों को शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ-साथ राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए में प्रवेश के लिए आवश्यक लीडरशिप और अनुशासन भी सिखाते हैं। इन स्कूलों में दाखिला लेने के लिए छात्रों को हर साल AISSEE परीक्षा देनी होती है, जिसका आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है। यदि आप या आपका बच्चा कक्षा छठी या नौवीं में प्रवेश पाना चाहते हैं, तो आपको निर्धारित आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। इस लेख में आज हम आपको इन्हीं जरूरी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

सैनिक स्कूलों में हर एक कक्षा में दाखिले के लिए अलग-अलग योग्यता और दस्तावेजों की जरूरत होती हैं। अगर आप आर्मी स्कूल में कक्षा 6 और 9 में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो नीचे पढ़ें इससे जुड़ी जानकारी-
कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए छात्र की आयु सीमा,जिस वर्ष प्रवेश लिया जा रहा है, उस वर्ष 31 मार्च तक छात्र की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस कक्षा में प्रवेश के लिए लड़के और लड़कियां दोनों आवेदन करने के पात्र हैं।
शैक्षणिक योग्यता- छात्र को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा पांचवीं (V) में पढ़ रहा होना चाहिए या पास होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- देश के 5 सबसे बड़े स्कॉलरशिप प्रोग्राम देते हैं पढ़ाई का पूरा खर्च, जानें डिटेल्स
अगर आप नौवीं में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो बता दें कि जिस वर्ष प्रवेश लिया जा रहा है, उस वर्ष 31 मार्च तक छात्र की आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
जरूरी शैक्षणिक योग्यता- छात्र को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा आठवीं पास होना चाहिए या पास कर चुका होना चाहिए। बता दें कि इस कक्षा में प्रवेश के लिए केवल लड़के ही आवेदन कर सकते हैं।

AISSEE के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय आपको निम्नलिखित दस्तावेजों अपलोड या जमा करना होगा।
इसे भी पढ़ें- Best Science Colleges: साइंस की पढ़ाई के लिए बेस्ट हैं ये कॉलेज, जानिए एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट की पूरी जानकारी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।