स्मार्टफोन से खींचना चाहती हैं DSLR जैसी तस्वीर, फॉलो करें ये 9 टिप्स

How to Take Photo like DSLR in Android : अगर आप अपने स्मार्टफोन से डीएसलार जैसी फोटो खींचना चाहती हैं तो अभी फॉलो करें ये 9 टिप्स।

 
How to click photos like DSLR on my phone

7 Basic Tips For Taking Good Photographs: इंटरनेट के जमाने में रील्स और वीडियो के साथ-साथ एडडी क्वालिटी की फोटो का क्रेज काफी बढ़ गया है। ट्रेवल और रोजाना काम करते हुए लोग वीडियो और फोटो कैप्चर करना पसंद करते हैं। रील्स और फोटो शूट के लिए लोग महंगे से महंगे कैमरे का इस्तेमाल करते हैं ताकि वह क्वालिटी को बेहतर बना सके। कई बार इंसान यह सोचता है कि उसके पास अच्छी क्वालिटी का कैमरा नहीं है तो वह अपनी फोटो को बेहतर बना सके।

अगर आप भी इस बात से परेशान हैं तो आपको बता दें कि आप अपने स्मार्टफोन की मदद से डीएसलार जैसी फोटो क्लिक कर सकती हैं। इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स की मदद से आप अपने नॉर्मल फोन से बेहतरीन फोटो और वीडियो बना सकती हैं।

स्मार्टफोन से डीएसलार जैसी फोटो क्लिक करने के लिए करें ये काम (Phone Camera Tricks And Effects)

How to take professional pictures with my Android phone

बेहतरीन फोकस के लिए स्क्रीन पर टच करके फोकस को लॉक करें। ऐसा करने से आपकी फोटो में मौजूद मेन ऑब्जेक्ट ब्लर नहीं होगा। फोटो को और बेहतर बनाने के लिए प्लेन बैकग्राउंड के लिए उन चीजों को सिलेक्ट करें जो आपकी फोटो के कलर पॉप में मदद करें।

डेप्थ और डिस्टेंस को करें मेंटेन

तस्वीर को बेहतर बनाने के लिए उसकी डेप्थ और डिस्टेंस को समझना बेहद जरूरी है। डिस्टेंस आपके ऑब्जेक्ट को कम और ज्यादा करती हैं।

इसे भी पढ़ें-जानिए क्यों प्ले स्टोर से हटाए जा रहे हैं ये भारतीय ऐप,गूगल ने कहीं ये बात

डे और नाइट फोटोग्राफी को सेट करें

how to take pictures with android phone

अगर आप आउटडोर शूट पर हैं तो कोशिश करें कि शाम या रात के बजाय सुबह के वक्त या पर्याप्त लाइट में शूट करें। नेचुरल लाइट में फोटो में कलर ब्राइट नजर आते हैं।

प्रो फोटोग्राफी का करें इस्तेमाल

अधिकतर फोन में प्रो-फोटोग्राफी का ऑप्शन होता है। इस फीचर की मदद से आप अपनी इमेज का कलर बैलेंस कर सकती हैं।

हाई क्वालिटी इमेज मोड को करें ऑन

how to take pictures with android phone like dslr

इस मोड को एक्टिव करने के लिए कैमरा सेटिंग को ओपन करें। क्वालिटी को सबसे हाई और बेस्ट ऑप्शन सेलेक्ट करें। ऐसा करने से फोटो की क्वालिटी अच्छी होगी।

स्टाबलाइजेशन कैमरा

अगर आप ट्राईपॉड की मदद से सेल्फी या फोटो क्लिक कर रहे हैं तो इस बात खास ख्याल रखें कि आपका हाथ शिविर न करें। ऐसा होने से आपकी फोटो ब्लर हो सकती है।

रूल ऑफ थर्ड फोटोग्राफी का करें यूज

how to take pictures with android phone third rule

इस रूल का इस्तेमाल कर आप अपने फोटो की क्वालिटी को बेहतर बना सकती हैं। रूल ऑफ थर्ड को फॉलो करने के लिए आपको अपने कैमरे की सेंटिग का ग्रिड फीचर ऑन करना होगा।

इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम चलाते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान,वरना हैक हो सकता है आपका अकाउंट

पिक्चर एडिटिंग से बनाएं इमेज को बेहतर

फोटो को क्लिक करने के बाद उसकी एडिटिंग करना बेहद जरुरी होता है। एडिटिंग करने का मुख्य कारण फोटो को क्लिक करने के दौरान जो भी कमियां बाकी रह गई उन्हें पूरा कर सके। अगर हम फोटो से कुछ एक्स्ट्रा चीज हटाना चाहते हैं या जोड़ना चाहते हैं वह सब एडिटिंग के दौरान करते हैं। इन टिप्स को फॉलो कर आप अपनी फोटो को बेहतर बना सकते हैं। (Instagram के थ्रेड फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल)

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Sutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP