herzindagi
ban app in india

जानिए क्यों प्ले स्टोर से हटाए जा रहे हैं ये भारतीय ऐप,गूगल ने कहीं ये बात

Block App List: गूगल प्ले स्टोर की तरफ से भारतीय ऐप्स को बैन कर दिया है। गूगल ने इन ऐप्स को&nbsp; 3साल पहले चेतावनी दी थी। चलिए जानते हैं पूरी बात... <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-08, 15:35 IST

Google Play store: गूगल के अपने प्ले स्टोर से भारतीय ऐप को हटाने का निर्णय लिया है। लेकिन सरकार ने इन ऐप्स को हटाने से मना कर दिया है। आपको बता दें, कि गवर्नमेंट ने इस संबंध में गूगल और संबंधित स्टार्टअप से बैठक की सुनवाई के लिए अगले सप्ताह बुलाया है। इस बात की जानकारी आईटी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीटीआई पर इस बात की जानकारी दी है।

गूगल ने इस लिए कार्यवाही

google indian app banned

गूगल ने प्ले स्टोर का इस्तेमाल करने की पॉलिसी में बदलाव किए थे। इस बदलाव में गूगल सर्विस चार्ज को 11  प्रतिशत से बढ़ाकर 26 प्रतिशत कर दिया है। सर्विस चार्ज न देने की वजह से कंपनियों पर एक्शन लेते हुए गूगल ने यह कार्यवाही की। आपको बता दें कि गूगल ने  इससे पहले पुराना सिस्टम खत्म करने का आदेश दिया था।

इन ऐप्स पर लगी थी रूकावट

इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम चलाते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना हैक हो सकता है आपका अकाउंट

प्ले स्टोर पर मौजूद Shaadi.com, Matrimony.com, Bharat Matrimony, Naukari.com, 99Acres, KUku fm, AltBalaji's, QuackQuack ऐप को चेतावनी दी थी।

क्यों किए गए थे एप्स ब्लॉक

play store banned app

इस बात पर गूगल ने कहा था कि कई कंपनियों ने बिलिंग के नियमों का उल्लंघन किया है और कुछ कंपनियों ने बिक्री पर लागू होने वाले सर्विस चार्ज नहीं दिए। यह पहली बार नहीं है जब गूगल इनको बंद करने की बात कही है। इससे पहले भी गूगल ने इन एप्स को प्ले स्टोर से हटाने के बारे में कहा था।

इससे पहले भी हुए थे कुछ ऐप बैन

साल 2023 में इंडियन फाइनेंस मिनिस्ट्री की फाइनेंशियल इंटलेक्चुअल यूनिट की ओर से क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ऐप के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस के बाद इन ऐप्स पर एक्शन लिया गया है। इस मामले में एफयूसी की ओर से मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से इन ऐप्स और उससे जुड़े यूआरएल को ब्लॉक कर दें। (इस तरीके से करें चैट को इनएक्टिववेट)

इस कारण से किया गया बैन

banned app list

आपको बता दें कि इन ऐप्स  पर भारत में एंट्री मनी लॉन्ड्रिंग रेगुलेशन के उल्लंघन पर आरोप की वजह से बंद किया गया। भारत ने क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी है। 5 साल पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इस पर बैन लगा दिया था। (इंस्टाग्राम रील के साथ ऐसे करें म्यूजिक डाउनलोड) इन ऐप में बायनेंस (Binance), कूकॉइन (Kucoin) और ओकेएक्‍स (OKX) जैसे कुळ 8 ऐप शामिल ैहं।

इसे भी पढ़ें- Instagram Edit Message Feature: अब इंस्टाग्राम यूजर्स मैसेयज भेजने के बाद ऐसे कर सकते हैं एडिट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।