इंस्टाग्राम आज के दौर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है। हर वर्ग के लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव है। इस पर कई तरह के फीचर्स हैं जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर जिसके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं उन्हें इनफ्लुएंसर का तमगा भी मिल जाता है। वहीं इस पर कई ऐसे फीचर्स है जिसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है और लोगों का अकाउंट हैक हो जाता है।आप इंस्टाग्राम चलाते हैं और अपने इंस्टाग्राम को हैक होने से बचना चाहते हैं तो इन पांच बातों का ध्यान जरूर रखें।
इंस्टाग्राम हैक होने से बचाने के टिप्स
View this post on Instagram
- जिस तरह से आप गूगल पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन करते हैं, ठीक उसी तरह से आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल करना होता है। इससे अगर आपका कोई अकाउंट हैक भी कर लेता है तो उसे ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ेगी और ऐसे अकाउंट हैक होने से बच जाएगा। (इंस्टा स्टोरीज को कैसे करें डाउनलोड)
- जिस अकाउंट को आप जानते नहीं है अगर उससे आपको कोई ऐसा मैसेज मिलता है जिसमें इनाम या कैश प्राइज के बारे में जानकारी दी जा रही हो तो इसे नजरअंदाज करें ऐसे लिंक पर क्लिक करने से आपके सारे क्रैडेंशियल्स हैकर्स के पास चले जाते हैं।
- इंस्टाग्राम पर अक्सर जॉब रिलेटेड एडवर्टाइजमेंट देखने को मिलते हैं, कई बार अप्लाई करने के लिए डीएम करना अनिवार्य होता है। ऐसे में हैकर्स आपसे जानकारी मांग लेते हैं और उनके साथ फ्रॉड कर देते हैं। तो कभी भी जॉब के लिए इस तरह से डीएम या जानकारी न साझा करें।
- आजकल फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे हैकर्स हैं जो आपसे पैसे लेकर लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने का दावा करते हैं। हैकर्स आपसे आपका आईडी और पासवर्ड भी मांग लेते हैं, कुछ लोग फॉलोवर्स के लालच में ऐसा कर भी देते हैं।आप बिल्कुल भी फॉलोवर्स के चक्कर में ना पड़े।
यह भी पढ़ें-Instagram Edit Message Feature: अब इंस्टाग्राम यूजर्स मैसेज भेजने के बाद ऐसे कर सकते हैं एडिट
फोन में हमेशा एंटीवायरस प्रोग्राम रखें, इससे फोन में किसी भी मालवेयर की एंट्री नहीं होती हैं । इसके अलावा किसी भी पीसी या किसी दोस्त के फोन में इंस्टा लॉगिन करने से बचें इससे भी आपका अकाउंट हैक हो सकता है।
यह भी पढ़ें-WhatsApp Tricks: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब तारीख से सर्च कर सकेंगे मैसेज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों