फोन का यूज करते वक्त न करें ये 3 काम, वरना हो सकता है आपका नुकसान

आज के समय में स्मार्टफोन हमारी सबसे बड़ी जरूरत बन गया है, लेकिन आपको फोन का यूज करते समय कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए। चलिए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं जो आपको फोन में नहीं करनी चाहिए। 

what you should never do in your phone in hindi

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है और लोग अपने कई कामों के लिए फोन पर निर्भर हैं लेकिन फोन का इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ चीजें बिलकुल नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसके बाद आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

फोन को ओवरचार्ज न करें

अक्सर लोग फोन को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं पर ऐसा आपको बिलकुल नहीं करना चाहिए। फोन को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ने से बैटरी ओवरचार्ज होकर फट सकती है और साथ ही फोन की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है। वहीं अगर आप ओरिजनल चार्जर की जगह किसी भी चार्जर से चार्ज कर लेती हैं तो ऐसे करने से आपका फोन और बैटरी दोनों खराब हो सकती है।(पुराने स्मार्टफोन को इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल)

इसके अलावा अगर आप फोन को चार्ज करने के लिए पावर बैंक का इस्तेमाल करती हैं और उसके साथ-साथ फोन यूज भी करती हैं तो इससे बैटरी के परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है।

फोन में अधिक ऐप्स न रखें

what not to do in mobile phone

अगर आप फोन में कई सारे ऐप्स रखती हैं, लेकिन कुछ का ही यूज करती हैं तो इससे आपके फोन की स्टोरेज भर जाती है। इसके अलावा फोन स्लो वर्क करता है इसलिए आपको फोन में अधिक ऐप्स नहीं रखने चाहिए। इसके अलावा आपको थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की गलती नहीं करनी चाहिए इससे फोन को नुकसान पहुंचा सकता है। आपको सेटिंग मेन्यू में ऐप इंस्टॉलेशन फ्रॉम अननोन सोर्सेज ऑप्शन को बंद रखना चाहिए।इसे जरूर पढ़ें: चार्जिंग से जुड़ी ये 5 बड़ी गलतियां खराब कर सकती हैं आप का मोबाइल

फोन में डाटा का बैकअप जरूर रखें

कई लोग अपने फोन में डेटा का बैकअप नहीं रखते तो ऐसे में जब फोन गुम या फिर टूट हो जाता है तो नए फोन में डाटा को ट्रांसफर करना नामुमकिन हो जाता है क्योंकि डाटा का बैकअप नहीं होता है, इसलिए बेहतर यही रहता है कि डाटा का बैकअप जरूर रखें।

इसे जरूर पढ़ें: मोबाइल फोन के ऊपर भी होते हैं germs, इस तरीके से साफ करें उसे

फोन का यूज करते वक्त आपको इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP