अक्सर फ्लैश सेल और लुभावने डिस्काउंट ऑफर्स की वजह से ज्यादातर यूजर्स नया स्मार्टफोन ऑनलाइन खरीदते हैं। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने जा रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको किसी भी प्रकार का नुकसान न हो।
रिव्यू चेक करें
अगर ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदने जा रही हैं तो आपको डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और बाकी फीचर्स चेक करने के अलावा रिव्यू चेक करना चाहिए। आप यूट्यूब पर जाकर फोन के रिव्यू चेक कर सकती हैं क्योंकि ऑनलाइन दिखने वाली हर बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता।(कहीं आपके फोन के जरिए आप पर नजर तो नहीं रखी जा रही?)
कई ब्रैंड्स इन साइट्स पर पेड रिव्यू करवाते हैं और नेगेटिव रिव्यू हाइड कर देते हैं तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा। इसका अलावा कुछ सिलेब्स किसी फोन के कैमरा या बाकी फीचर्स की तारीफ करते हुए विडियो पोस्ट करते हैं, वह भी आप चेक कर सकती हैं।
डिस्काउंट से ज्यादा फीचर्स पर ध्यान दें
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर ढेरों स्मार्टफोन डिस्काउंट के साथ लिस्ट होते हैं। नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले जो जरूरी चीज होती है वो होती है बजट को फिक्स करना और फिर फोन के फीचर्स को सही से चेक करने के बाद ही फोन को सेलेक्ट करें। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन में बैंक प्रोसेसिंग फीस के बारे में अच्छे से जानकारी लीजिए।इसे जरूर पढ़ें-Smartphone hacks: कुछ सेकेंड में हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन, जानें बचाव के ये उपाय
कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन सेलेक्ट करें
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर स्कैम बहुत ज्यादा हो रहे हैं। अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो ये चेक जरूर करें कि सीओडी यानी कैश ऑन डिलीवरी विकल्प मिल रहा है नहीं। सीओडी में आपको पहले पैसा नहीं देना होता है बल्कि सामान पहुंचने के बाद पेमेंट करना होता है। घर पर प्रोडक्ट चेक करने के बाद एक वीडियो जरूर बनाए ताकि स्कैम या गलत प्रोडक्ट होने पर रिफंड लिया जा सके।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों