Board Exam: स्टूडेंट्स को अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का मौका मिलेगा। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 10वीं और 12वीं के छात्रों को वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने का विकल्प मिलेगा। इसका ऐलान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रायपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया है। उन्होंने बताया कि न्यू नेशनल एजुकेशन पॉलिसी(NEP) का उद्येश्य छात्रों पर पढ़ाई के तनाव को कम करना है। इसके अलावा, अब छात्रों को स्टडी के अलावा, संस्कृति, कला और खेल में भी शामिल होने पर जोर दिया गया है।
एनईपी 2020 में छात्रों को अकादमिक रूप से एक्सीलेंसी प्राप्त करने और उन्हें पर्याप्त अवसर देने के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं की रूपरेखा तैयार की गई थी। इसी पर फोकस करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने अब घोषणा कर दी है कि छात्रों को अब दो बार बोर्ड एग्जाम देने का अवसर मिलेगा। इसके तहत उन्हें सर्वश्रेष्ठ स्कोर बरकरार रखने का ऑप्शन मिलेगा।(विदेश में करना चाहती हैं पढ़ाई तो आसानी से इन सरकारी स्कीम में करें अप्लाई)
शिक्षा मंत्री ने कहा कि एनईपी के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का मकसद है- छात्रों को तनाव मुक्त रखना। उन्होंने ये अवसर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और छात्रों को संस्कृति से जोड़े रखने के लिए दिए हैं। इसका उद्येश्य बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना है, ताकि यह 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाया जा सके।(बहुत से लोग नहीं जानते फ्री में महंगा कोर्स करने की यह ट्रिक)
इसे भी पढ़ें- 12 महीने में सीखना चाहते हैं वेबसाइट बनाना, इस ई-कॉमर्स कोर्स के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
यह विडियो भी देखें
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हर साल स्कूल में '10 बस्ता रहित दिवस' शुरू करने की अवधारणा के बारे में भी बताया है। इसके साथ, छात्रों को कला, संस्कृति एवं खेल आदि से जोड़ने पर भी जोर दिया गया है। आयोजन के इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्य के स्कूल एवं उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस योजना के पहले चरण के तहत राज्य के 211 स्कूलों में हर एक पर ₹2 करोड़ खर्च किया जाएगा। ये खर्च स्कूलों को 'हब एंड स्पोक' मॉडल पर अपग्रेड करने के लिए किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- जानें क्या है गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना? जिसमें 4 फीसदी ब्याज दर पर पा सकते हैं 15 लाख का लोन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Jagran, Herzidagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।