GSCCY: जानें क्या है गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना? जिसमें 4 फीसदी ब्याज दर पर पा सकते हैं 15 लाख का लोन

इस योजना के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने वाले ऐसे इच्छुक स्टूडेंट्स को बैंकों से जोड़कर एजुकेशन लोन उपलब्ध कराए जाने का मकसद है।

bank  best for student credit card

Guruji Student Credit Card Scheme: गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (GSCCY) झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जो राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता की सुविधा देती है। इस योजना के तहत, छात्रों को 4% की ब्याज दर पर 15 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।

इस योजना से आर्थिक कमजोर परिवार से ताल्लुक रखने वाले स्टूडेंट्स अपना सपना पूरा करने और राज्य के साथ साथ देश का नाम रौशन करने के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग, वकालत, मैनेजमेंट और रिसर्च करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। इस लोन को फाइनेंशियल ईयर 2023 और 24 में लिया जा सकता है। इसमें लोन भरने की समय सीमा भी पर्याप्त दिया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या है गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और कैसे उठा सकते हैं लाभ...

what is guruji credit card scheme

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के मुताबिक इस योजना के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने वाले ऐसे इच्छुक स्टूडेंट्स को बैंकों से जोड़कर एजुकेशन लोन उपलब्ध कराए जाने का मकसद है। यह लोन हॉस्टल और कोर्स फीस जैसे संस्थागत खर्चों के लिए कवर करता है। इस साल 2,000 से भी ज्यादा मेधावी छात्रों को लोन देने के लिए बजट पेश किया गया है।

योजना के मुख्य लाभ:

  • 4% कम ब्याज दर: बैंक लोन की तुलना में काफी कम ब्याज दर पर लोन मिलना।
  • 15 लाख रुपये तक का लोन: अच्छी-खासी रकम की उपलब्धता से बेहतर शिक्षा हासिल करने में मदद मिल सकता है।
  • 10 वर्ष की अवधि: लोन चुकाने के लिए पर्याप्त समय सीमा निर्धारित की गई है।
  • छात्रों को लोन लेने के लिए किसी भी तरह की कोलैटरल सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • इसमें सिर्फ स्टूडेंट्स के माता-पिता का इंकम सर्टिफिकेट लगाना होगा।
  • साथ ही स्टूडेंट्स को बैंक में कोई प्रोसेसिंग फीस भी जमा करने की जरूरत नहीं होगी।
what is guruji student credit card scheme

योजना के लिए कौन है एलिजिबल

  • आवेदक झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

योजना के आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदक को झारखंड सरकार की वेबसाइट पर जाकर GSCCY योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी भरकर और दस्तावेज अपलोड करके आवेदन जमा करना होगा।
  • आवेदन की जांच के बाद, योग्य आवेदकों को ही लोन देने के लिए स्वीकार किया जाएगा।

योजना में जरूरत के दस्तावेज

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो और आधार कार्ड
  • साथ ही पैन कार्ड और बैंक अकाउंट का डिटेल
  • आवेदक के कॉलेज का आईडी और परिवार की सालाना इनकम सर्टिफिकेट
what's guruji credit card scheme

योजना का लाभ कैसे उठाएं

लोन अप्रूव होने के बाद, आवेदक को लोन लेने के लिए बैंक या वित्तीय संस्थान से संपर्क करना होगा। लोन लेने के बाद, आवेदक को लोन की किस्तें नियमित तौर पर चुकानी होंगी।

इसे भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय इन 5 गलतियों को ना करें इग्नोर

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना झारखंड के छात्रों के लिए एक खास योजना साबित हो सकता है, जो उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद करती है। यह योजना छात्रों को कम ब्याज दर पर लोन देकर उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP