herzindagi
NTA UGC NET December 2025

NTA UGC NET December 2025: नेट दिसंबर 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन, नवंबर की इस तारीख तक कर पाएंगे आवेदन; यहां देखें जरूरी डिटेल्स

NTA ने NTA UGC NET दिसंबर 2025 की नई अधिसूचना जारी कर दी है। अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे पढ़ें पात्रता, शुल्क, अंतिम तिथि और ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका
Editorial
Updated:- 2025-10-11, 11:30 IST

NTA UGC NET दिसंबर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 07 अक्टूबर 2025 से ओपन कर दी गई है। वे उम्मीदवार जो NTA UGC NET JRF दिसंबर 2025 के लिए इच्छुक हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर आप आवेदन करने जा रहे हैं, इस लेख में हम आपको पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

एनटीए यूजीसी नेट जेआरएफ दिसंबर 2025 योग्यता

NTA UGC NET December 2025

एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए कैंडिडेट्स के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री उत्तीर्ण/उपस्थित या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- इन 8 क्षेत्रों में प्रोफेसर बनने का मौका! जानिए UGC की नई गाइडलाइन में क्या है खास?

एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2025 की जरूरी तारीख

UGC NET exam pattern and fees

  • अधिसूचना जारी करने की तिथि- 07 अक्टूबर 2025
  • आवेदन शुरू होने की तिथि- 07 अक्टूबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 07 नवंबर 2025
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 07 नवंबर 2025
  • करेक्शन डेट- 10 से 12 नवंबर 2025

एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आवेदन शुल्क

UGC NET JRF December 2025 registration

परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग/ई-चालान के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान करें।

  • सामान्य कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क- 1150 रुपये
  • ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क- 600 रुपये
  • एससी/एसटी/पीएच के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क- 325 रुपये

एनटीए यूजीसी नेट जेआरएफ दिसंबर परीक्षा पैटर्न 2025

एनटीए यूजीसी नेट जेआरएफ दिसंबर 2025 परीक्षा मोड ऑनलाइन सीबीटी (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट) है। वहीं परीक्षा अवधि 3 घंटे यानी 180 मिनट की होगी। इस परीक्षा में कोई माइनस मार्किंग नहीं है।

एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर सेलेक्शन प्रोसेस 2025

एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2025 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को तीन चरण से होकर गुजरना होगा, जो निम्न है-

  • सीबीटी लिखित परीक्षा
  • मेरिट लिस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?

UGC NET December 2025 registration

  • सबसे पहले एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in NTA UGC NET दिसंबर पर जाएं।
  • इसके बाद एनटीए यूजीसी नेट जेआरएफ दिसंबर 2025 ऑनलाइन आवेदन पत्र 2025 भरें।
  • फिर मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आखिर में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें।

इसे भी पढ़ें- पहली बार देने जा रही हैं UGC NET की परीक्षा? नोट कर लें सीक्रेट टिप्स, एग्जाम में आएंगे काम

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik, official site screenshot

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।