NEET UG सेकंड राउंड काउंसलिंग के लिए इस तारीख से शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरने के लिए जरूरी होंगे ये दस्तावेज... जानें डिटेल्स

अगर आपने साल 2025 में आयोजित होने वाले मेडिकल परीक्षा में शामिल हुए थे और काउंसलिंग डेट का इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें कि  सेकंड राउंड काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन डेट जल्द आने वाली है। नीचे लेख में जानें जरूरी दस्तावेज से लेकर फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस
NEET UG counseling 2025 round 2
NEET UG counseling 2025 round 2

NEET UG Counseling Date 2025:मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने ऑफिशियल तौर पर घोषणा की है कि NEET UG काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए पंजीकरण 29 अगस्त, 2025 से शुरू होगा। दूसरे राउंड अक्सर पहले राउंड की प्रक्रिया के बाद शुरू किया जाता है। वे उम्मीदवार जो दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपने आवेदन जमा कर पाएंगे। एमसीसी ने आधिकारिक नोटिस जारी कर बताया कि दूसरे राउंड के लिए संशोधित कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 21 अगस्त, 2025 से शुरू होने वाले थे। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त, 2025 थी। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि काउंसलिंग के दौरान किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

NEET UG काउंसलिंग के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

neet ug 2025 important notice

नीट यूजी सेकंड राउंड काउंसलिंग के लिए वे कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने NEET UG 2025 परीक्षा पास की है। बता दें कि सीट आवंटन तक काउंसलिंग पूरी तरह से ऑनलाइन है। उसके बाद उम्मीदवारों को पुष्टि के लिए आवंटित कॉलेजों में शारीरिक रूप से रिपोर्ट करना होगा। अगर आप नीचे दिए गए जगहों पर एडमिशन पाना चाहते हैं, तो काउंसलिंग के लिए आवेदन करें-

  • 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ)
  • एम्स, जिपमर, बीएचयू, एएमयू, ईएसआईसी में 100% सीटें
  • एमसीसी के माध्यम से संस्थागत कोटा
  • एएफएमसी, ईएसआईसी में आईपी कोटा और चयनित केंद्रीय/विश्वविद्यालय सीटें

इसे भी पढ़ें-NEET UG 2025: नीट में अगर दो कैडिडेंट्स के आ जाए समान अंक तो किसे मिलेगी बेहतर रैंक? जानें NTA का नया नियम

काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

documents required for NEET UG counseling

  • NEET UG 2024 का एडमिट कार्ड
  • NEET UG 2024 का रैंक कार्ड
  • कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट (जन्म तिथि के प्रमाण के लिए)।
  • कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट।
  • आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य पहचान पत्र।
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर

NEET UG काउंसलिंग प्रोसेस

NEET UG 2025 admission process

  • सबसे पहले MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके लिए आपको अपना NEET रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और अन्य व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
  • इसके बाद अपनी पसंद के मेडिकल कॉलेजों और कोर्सेज को लिस्ट में भर सकते हैं।
  • MCC आपकी रैंक, च्वाइस और सीट की उपलब्धता के आधार पर आपको सीट अलॉट करेगी।
  • सीट अलॉटमेंट के बाद संबंधित कॉलेज में जाकर अपने सभी दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा।

इसे भी पढ़ें-NEET UG 2025 के रिजल्ट में कम अंक वाले न हों परेशान, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए गांठ बांध लें ये 5 टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP