Which exam is most difficult in the world: हर साल भारत में तमाम प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाती है, जिसमें अगर कठिन परीक्षा की बात करें वह है नीट और यूपीएससी का है। अब ऐसे में अगर कोई हमसे सवाल पूछ लें कि कौन सा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा है, तो यकीनन हमारा जवाब NEET या UPSC होगा, लेकिन आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि ये दोनों परीक्षा दूर-दूर तक इसमें नहीं शामिल है। बता दें कि यह दुनिया की ऐसी परीक्षा है जिसे पास करना लगभग नामुमकिन है। अब आप सोच रही होंगी कि ऐसा तो हो ही नहीं सकता है कि कोई भी इस एग्जाम को पास नहीं करता पाता है। रुकिए बता दें कि इस परीक्षा को पास करने की दर 0.1% से भी कम है। चलिए इस लेख में जानिए कौन है दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा-
पहला सवाल कि आखिर दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा कौन सी है। बता दें कि कई विशेषज्ञों और रिपोर्टों के अनुसार, चीन में होने वाली गाओकाओ परीक्षा को सबसे मुश्किल माना जाता है। दूसरी बात हम सभी ने हमेशा सुना और देखा है कि अधिकतर परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे होती है, लेकिन आपको बता दें कि यह दो तीन या चार नहीं बल्कि दो से तीन दिनों तक चलती है। कुछ मामलों में तो छात्र 10 घंटे तक परीक्षा देते हैं। इसमें चीनी भाषा, गणित, विदेशी भाषा और अन्य तीन वैकल्पिक विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- 12वीं के बाद Medical Store खोलने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए? जानें भारत में दवा का बिजनेस करने के क्या हैं नियम
अब दूसरा सवाल आता है गाओकाओ परीक्षा क्या है? बता दें कि यह नौकरी पाने नहीं बल्कि चीन की राष्ट्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा में हर साल लगभग 1 करोड़ से अधिक छात्रों द्वारा दी जाती है, लेकिन कुछ हजार ही छात्र इसे पास कर पाते हैं।
तीसरा सवाल कि गाओकाओ परीक्षा में सबसे ज्यादा स्कोर अब तक किस छात्र ने हासिल किए है। साल 2000 में, हे बियु छात्र ने 14 वर्ष की आयु में इस परीक्षा में 750 अंक हासिल किए। इसके बाद वह सबसे ज्यादा अंक प्राप्त वाला स्टूडेंट बन गया। इसके बाद उसने त्सिंगहुआ यूनिवर्सिटी में अध्ययन किया, जहां विभिन्न विषयों के लिए मानक स्कोर 650 से 676 के बीच होता है।
साल 1952 में पहली बार गाओकाओ शुरू हुई थी, लेकिन सांस्कृतिक क्रांति के दौरान इसे बंद कर दिया गया था। हालांकि साल 1977 में इसे दोबारा से शुरू किया गया था।
अगर बात हम भारत के कठिन परीक्षा की करें, तो बता दें कि आम तौर पर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। इसके अलावा कुछ अन्य कठिन परीक्षाओं में IIT JEE Advanced, NEET, GATE, CAT, और CA परीक्षा शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- UPSC Exam की कब हुई थी शुरुआत, जानें कहां से मिलती है देश की इस नंबर वन परीक्षा की जानकारी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।