herzindagi
image

CAT 2025 रजिस्ट्रेशन करने में आ रही है दिक्कत? स्टेप-बाय-स्टेप सही प्रोसेस जान लें, वरना मिस हो जाएगी आखिरी तारीख

CAT 2025 Registration Last Date निकल गई तो आपको अगले साल तक इंतजार करना होगा। अगर आप रजिस्ट्रेशन करवा लेती हैं, तो 5 नवंबर से 30 नवंबर के बीच कैट एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगी।
Editorial
Updated:- 2025-09-12, 15:46 IST

CAT 2025 Registration करवाने के लिए आपके पास अब केवल कल तक का समय है, क्योंकि कैट 2025 आखिरी तारीख 13 सितंबर तय की गई है। ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आज और कल में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि, सिर्फ एक दिन बचा होने के कारण कई छात्रों को दिक्कत आ रही हैं। कुछ लोग परेशान होकर इसे कल पर टाल रहे हैं, लेकिन ध्यान रखें कि कल वेबसाइट और भी ज्यादा व्यस्त रहने वाली है। ऐसे में आपको परेशानी न हो, हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप CAT परीक्षा के लिए बिना दिक्कत रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

CAT 2025 Registration करने के लिए जरूरी Documents

  • CAT 2025 Registration Date का ध्यान रखते हुए फॉर्म समय पर भरें। अगर रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत आ रही है, तो इसका एक कारण डॉक्यूमेंट्स भी हो सकता है। क्योंकि, इसके बिना आप रजिस्ट्रेशन करवा नहीं पाएंगी। पहले चेक कर लें कि आपने सभी डॉक्यूमेंट्स ऐड कर दिए हैं।
  • इसके लिए आपको 10वीं कक्षा की मार्कशीट इसमें अप्लाई करते हुए लगानी होगी।
  • 12वीं कक्षा का मार्कशीट लगाना भी जरूरी है।
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट भी लगाना होगा।
  • आपने अगर कहीं काम किया हो, तो इसके लिए वर्क एक्सपीरियंस लगाना होगा।
  • फोटो और आईडी कार्ड देना होगा।

इसे भी पढे़ं- ITR Filing Deadline 2025: आईटीआर फाइलिंग की आखिरी तारीख से पहले नहीं भरा तो क्या होगा? जानें ड्यू डेट मिस करने पर टैक्सपेयर्स को कितनी पेनल्टी देनी होगी

cat 2025 registration last date 13 september know step by step guide to apply

  • SE/ST/PWD प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर किसी भी पेपर पर साइन करके।
  • अगर आप रजिस्ट्रेशन करने जा रही हैं, तो पहले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करके रख लें, इसके बाद ही फाइल करें। इससे न आपको ज्यादा समय लगेगा और न ही रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आएगी।

यह विडियो भी देखें

CAT 2025 Registration करने का सही तरीका

  • अगर आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर रही हैं और बार-बार एरर आ रहा है, इसका अर्थ है कि साइट पर लोड ज्यादा पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए।
  • किसी अच्छे फोन से अप्लाई करें, अगर लैपटॉप है, तो और अच्छी बात है। क्योंकि, कई बार फोन में भी कई साइट खुलने में दिक्कत आती है। इसका कारण फोन पुराना होना या स्पेस की कमी हो सकती है।
  • इंटरनेट की सुविधा अच्छी होनी चाहिए, अगर नेट अच्छा नहीं चल रहा है, तो बार-बार वेबसाइट एरर दिखा सकती है। इसलिए, कोशिश करें कि आप कमरे में बैठने का बजाय बाहर बालकनी में या खिड़की पर बैठ जाएं।

इसे भी पढे़ं- किसे मिलता है भारत में वाइट पासपोर्ट, क्या आप भी कर सकते हैं आवेदन? जानें इसके बारे में सबकुछ

cat exam registration 2025

  • सभी बातों का ध्यान रखने के बाद भी अगर आप अप्लाई नहीं कर पा रही हैं, तो आपके आस-पास कहीं कंप्यूटर लैब होगा। आप वहां से भी अप्लाई कर सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।