नौकरी छोड़ने से पहले जानें ये गलतियां, खराब नहीं होगी इमेज

नौकरी छोड़ते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो इससे आपकी ईमेज भी खराब हो सकती है और आपकी नई जॉब पर भी असर पड़ सकता है।

which mistakes to avoid when you are going to quit your job in hindi

नौकरी से जुड़ा हर एक फैसला आपकी प्रोफेशनल लाइफ को प्रभावित करता है। करियर में आगे बढ़ने के लिए कई लोग अपनी नौकरी बदलते हैं। जब भी आप पुरानी नौकरी छोड़ें तो उससे पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। नौकरी छोड़ते वक्त अगर आप कंपनी में ऐसी चीजें कर देती हैं जो आपकी इमेज को भी खराब कर सकती है, तो आपको नई जॉब करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

1)कॉन्टैक्ट खत्म करना

which mistakes to avoid when you are going to quit your job

कभी भी जॉब छोड़ने से पहले अपने ऑफिस के सीनियर, बॉस और दोस्तों से आपको कॉन्टैक्ट खत्म नहीं करने चाहिए। ये सभी प्रोफेशनल लाइफ में अहम रोल प्ले करते हैं। नौकरी के दौरान और नौकरी छोड़ते वक्त आपको इन सभी से रिलेशन खराब नहीं करने चाहिए। नौकरी छोड़ते वक्त पुरानी कंपनी के बॉस से कभी भी संपर्क न तोड़ें, क्योंकि ये लोग आपकी ग्रोथ में मदद कर सकते हैं।

2)प्लानिंग के बिना जॉब छोड़ना

अगर आपके पास कोई दूसरी जॉब नहीं है और आप बिना किसी प्लानिंग के जॉब छोड़ती हैं तो इससे आपकी लाइफ पर बहुत असर पड़ता है। जल्दबाजी में नौकरी छोड़ना आपको भारी पड़ सकत है। ऑफिस में किसी से मनमुटाव हो गया है तो इसके चलते नौकरी छोड़ने का निर्णय लेना जल्दबाजी भी हो सकती है। खुद के मन को शांत रखें और सही से सोच विचार करके समय पर जॉब चेंज करें। इसके साथ-साथ आपको नई नौकरी मिलने के बाद ही दूसरी नौकरी को ज्वाइंन करना चाहिए ताकि फाइनेंशियली आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इसे भी पढ़ें-नई जॉब के लिए मिला है ऑफर तो हां कहने से पहले इन चीजों को अवश्य करें चेक

3)अपनी इमेज का ध्यान न रखना

आपको कंपनी छोड़ने से पहले ऐसी कोई भी हरकत नहीं करना चाहिए जिससे आपकी इमेज पर सवाल उठाया जाए। हर नौकरीपेशा वालों के लिए इंप्रेसिव इमेज यानी अच्छी छवि बनाना बहुत जरूरी होता है। भले ही आप बहुत लोगों से ऑफिस तक ही अपने संबंध सीमित रखते हो पर अच्छे रिलेशन बनाना बहुत जरूरी है।

आपको नौकरी छोड़ने से पहले इन गलतियों को नहीं करना चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP