हम सभी अपने करियर में तेजी से ग्रोथ करना चाहते हैं और इसलिए हम बेहतर अवसर की तलाश में होते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि हमें किसी दूसरी कंपनी से जॉब ऑफर भी आता है। ऐसे में कुछ लोग बिना सोचे-समझे हां कह देते हैं। लेकिन वास्तव में आपको ऐसा करने से बचना चाहिए।
हो सकता है कि नई जॉब में आपको आकर्षक सैलरी मिल रही हो या फिर आपको किसी बड़ी कंपनी से जॉब ऑफर आया हो और ऐसे में आप जल्द से जल्द स्विच करना चाहते हों। लेकिन वास्तव में आपको नई जॉब के ऑफर के लिए हां कहने से पहले कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
इसे जरूर पढ़ें- लंबे ब्रेक के बाद फिर शुरू करनी हैं जॉब, तो इन टिप्स को अपनाएं
वर्क एनवायरनमेंट और कल्चर
ऑफिस में आपको अपने पूरे दिन का एक लंबा समय व्यतीत करना होता है। ऐसे में किसी भी ऑफिस का वर्क एनवायरनमेंट और कल्चर के बारे में जान लेना बेहद आवश्यक है। यह ना केवल करियर में लंबे समय तक नौकरी बनाए रखने के लिए जरूरी है, बल्कि इससे आपकी मानसिक शांति भी प्रभावित होती है। सिर्फ कंपनी का स्टेटस देखकर ही हां ना कहें। वर्क एनवायरनमेंट के बारे में जानने के लिए आप वहां काम कर चुके या कंपनी में मौजूदा लोगों से बात कर सकते हैं। इससे आपको कंपनी के वर्क कल्चर के बारे में काफी अंदाजा हो जाएगा।
वर्क टाइमिंग
जीवन में तरक्की पाने के लिए पर्सनल लाइफ को दांव पर नहीं लगाया जा सकता है। हर व्यक्ति की अपनी कुछ निजी जिम्मेदारियां होती हैं, जिसे उसे पूरा करना ही होता है। इसलिए अगर आपको किसी कंपनी में जॉब का ऑफर मिला है, तो आपको उनके काम के घंटों से लेकर समय के बारे में विस्तारपूर्वक जान लेना चाहिए। हो सकता है कि उनके काम के घंटे आपकी पर्सनल लाइफ में बाधा पैदा कर रहे हों। ऐसे में आप अपनी वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को बैलेंस कर पाएंगी या नहीं, यह देखने के बाद ही आप कोई कदम आगे बढ़ाएं।
इसे जरूर पढ़ें- इंक्रीमेंट का इंतजार क्यों करना, सैलरी बढ़ाने के इन तरीकों को अपनाएं
सीखने और विकास के अवसर
करियर में ग्रोथ के लिए यह जरूरी होता है कि आप हमेशा कुछ नया सीखते रहें। आमतौर पर, व्यक्ति जॉब में काम करते हुए सबसे अधिक सीखता है। इसलिए, जब भी आप किसी नई जॉब के लिए हां कहते हैं तो यह देखें कि आपको वहां किस काम के लिए हायर किया जा रहा है। इतना ही नहीं, आप उस पोस्ट पर रहते हुए कितना सीख सकते हैं। जब आप नए स्किल्स सीखते हैं तो आपके विकास के रास्ते खुलते हैं। आजकल कंपनियां वर्कशॉप्स के जरिए भी अपने कर्मचारियों के स्किल्स को शॉर्प करती हैं। ऐसी कंपनी के साथ काम करना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।
कंपनी ब्रांड वैल्यू
ब्रांड वैल्यू केवल एक मीट्रिक नहीं है जिसके द्वारा कंपनी को दुनिया भर में आंका जाता है, बल्कि यह आपके भविष्य के अवसरों को भी बेहतरर बनाने में मददगार है। अगर आप अपनी फील्ड की किसी प्रतिष्ठित कंपनी के साथ काम करते हैं तो ऐसे में कहीं ना कहीं आपकी ब्रांड वैल्यू में भी इजाफा होता है। साथ ही, इससे आप खुद को बेहतर तरीके से स्थापित कर पाते हैं।
तो अब आप भी कोई कदम बढ़ाने से पहले एक बार इन सभी प्वाइंट्स को जरूर चेक कर लें ताकि बाद में आपको किसी तरह का कोई पछतावा ना हो।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों