herzindagi
medical courses you can select after th in hindi

10वीं के बाद आप भी बना सकती हैं इन मेडिकल कोर्सेस में अपना करियर

अगर आप मेडिकल क्षेत्र में रुचि रखती हैं और कोई ऐसा कोर्स ढूंढ रहीं हैं जिसमें आपको अच्छी सैलरी मिलें और करियर ग्रोथ भी हो, तो हम आपको बताएंगे कि आप किन मेडिकल कोर्सेस की पढ़ाई कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-07-24, 13:29 IST

मेडिकल फील्ड में नौकरी पाने के लिए कई छात्र -छात्राएं नीट का एग्जाम देते हैं लेकिन कुछ ही उसमें सफल हो पाते हैं। अगर आपने अभी 10वीं कक्षा पास की है और आप मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहती हैं तो हम आपको ऐसे मेडिकल कोर्सेस के बारे में बताएंगे जो आप 10वीं के बाद कर सकती हैं और बेहतर करियर बना सकती हैं। 

1)डिप्लोमा इन ऑप्थैल्मिक टेक्नोलॉजी कोर्स करें

medical courses you can choose after th

यह डिप्लोमा कोर्स 2 साल का होता है। एक ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट का काम आंखों की डायग्नोसिस के साथ-साथ ट्रीटमेंट व बचाव का प्रशिक्षण करना होता है। इसके अलावा क्लिनिकल डाटा चेक करना और रिकॉर्ड करना। ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट आई डॉक्टर को व्यक्ति की हिस्ट्री, अलग-अलग तरह के तकनीकी और जांच में मदद करता है।(इस तरह से मिल सकती है पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप)

डिप्लोमा इन ऑप्थैल्मिालाजी कोर्स करने के लिए आप प्रमुख संस्थान दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, पैरामेडिकल कॉलेज, भारतीय विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल कालेज, आदि से पढ़ाई कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें:12वीं के बाद करियर चुनने में आ रही है परेशानी तो बस इन 3 टिप्स को करें फॉलो

2)ऑडियोमेट्री टेक्नीशियन का डिप्लोमा

ऑडियोमेट्री टेक्नीशियन में आपको दो साल का डिप्लोमा करने के बाद इस क्षेत्र में काम करने के अवसर प्राप्त होता है। इस कोर्स में हियरिंग यानी सुनने से संबंधित चीजों के बारे में जानकारी दी जाती है। कोर्स करने के बाद आप किसी अच्छे अस्पताल में कार्य कर सकती हैं।

आप जीएसएल मेडिकल कॉलेज और जनरल अस्पताल, बोलिनेनी मेडस्किल्स पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, बोलिनेनी पैरामेडिकल स्कूल आदि में डिप्लोमा कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें:महिलाएं इन 5 सस्ते और बेहतरीन कोर्स से बना सकती हैं करियर

3)डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी कोर्स

डायलिसिस मनुष्य शरीर में खून को साफ करने का आर्टिफिशियल मेथड है। जब भी किसी व्यक्ति की किडनी अपना कार्य सही रूप से नहीं कर पाती है तो उस समय उस व्यक्ति को डायलिसिस की जरूरत होती है।(इस देश में मिलती है स्टूडेंट्स को आसानी से स्कॉलरशिप)

यह विडियो भी देखें

डायलिसिस टेक्नोलॉजी में कई चीजों को पढ़ाया जाता है। आप सर्टिफिकेट डायलिसिस कोर्स कर सकती हैं जो 6 माह से लेकर 1 साल तक का ही होता है। भारत में कई कॉलेज हैं जो इस कोर्स की पढ़ाई करवाते हैं। 

आप इनमें से किसी भी कोर्स में एडमिशन लेकर अपना करियर मेडिकल फिल्ड में बना सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

 

 

image credit- freepik 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।