इंडिया पोस्ट ऑफिस में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, जानें कैसे कर सकते हैं लास्ट डेट से पहले अप्लाई

भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत ड्राइवर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अगर आप 10वीं पास और आपके पास ड्राइविंग लाइलेंस है, तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें भारतीय डाक विभाग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
image

India Post Office Recruitment 2025:अक्सर लोग सोचते हैं कि उन्हें सरकारी नौकरी करने के लिए ज्यादा पढ़ा-लिखा होना जरूरी है। लेकिन आपको बता दें अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो भारतीय डाक ऑफिस में निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें इंडिया पोस्ट ऑफिस में 10वीं पास युवाओं के लिए ड्राइवर पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस और ड्राइवरी का अनुभव होना चाहिए। भारतीय डाक विभाग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वे अभ्यर्थी जो अपना आवेदन जमा करना चाहते हैं, वे 18 फरवरी तक कर सकते हैं।

सभी आवेदकों को अपने आवेदन पत्र इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त करने होंगे। इस लेख के हम आपको इस पद के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा निर्धारित योग्यता, आयु सीमा, वेतन, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में बताने जा रहे हैं।

इंडिया पोस्ट भर्ती 2025 कब तक कर सकते हैं आवेदन?

India Post Driver Jobs

भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास युवा उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, वे उम्मीदवार जो लोग गाड़ी चलाना जानते हैं। वे अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को भारतीय डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 18 फरवरी, 2025 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-BHEL Recruitment 2025: इंजीनियर व सुपरवाइजर ट्रेनी भर्ती के लिए सुनहरा मौका, जानें कब से कब तक भरे जाएंगे फॉर्म?

इंडिया पोस्ट भर्ती 2025 के लिए निकाली गई वैकेंसी

भारतीय डाक भर्ती के तहत विभिन्न क्षेत्रों में रिक्त ड्राइवर पदों को भरा जाएगा। नीचे दिए गए विवरण के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में कुल 25 ड्राइवर पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

  • एमएमएस चेन्नई क्षेत्र - 15 ड्राइवर पद
  • मध्य क्षेत्र - 1 ड्राइवर पद
  • दक्षिणी क्षेत्र - 4 ड्राइवर पद
  • पश्चिमी क्षेत्र - 5 ड्राइवर पद

इंडिया पोस्ट भर्ती 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता

Indian Postal Department Vacancy

भारतीय डाक भर्ती के तहत ड्राइवर पद के लिए आवेदन करने लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ ही आवेदक के पास भारी एवं हल्के दोनों प्रकार के वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को छोटी-मोटी मरम्मत के लिए मोटर मैकेनिक्स की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। आवेदन करने वाले छात्रों की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष निर्धारित की गई है।

इंडिया पोस्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया

भारतीय डाक विभाग भर्ती के लिए आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑफलाइन जमा करना होगा। इसके लिए सबसे पहले भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक अधिसूचना पढ़नी होगी और आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के बाद उसमें मांगी गई डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरें। आवेदन पत्र भरने के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करें। अब पूरा आवेदन पत्र एक लिफाफे में रखें और डाक द्वारा निम्नलिखित पते पर भेजें।

इसे भी पढ़ें-UPSC सिविल सर्विसेज IAS-IFS की प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू, जानें कब तक भर सकते हैं फॉर्म

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP