BSSC Inter Level 2025: 12वीं पास करने के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा की प्रिपरेशन कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बिहार BSSC इंटर लेवल नई रिक्ति 2025 के 23175 पदों पर भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी की है। इसके तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 नवंबर 2025 तक आवेदन कर पाएंगे। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में इंटर लेवल भर्ती 2025 से जुड़ी जरूरी डिटेल्स पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे पढ़ें पूरी जानकारी-
बीएसएससी ने अपनी वेबसाइट पर 23175 रिक्तियों के लिए आधिकारिक बिहार इंटर स्तरीय अधिसूचना 2025 जारी कर दी है। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार 15 अक्टूबर से आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर है। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
बीएसएससी इंटर स्तरीय रिक्ति के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता। वहीं कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा श्रेणी और सरकारी नियमों के अनुसार भिन्न होती है।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 27 सितंबर को BSSC इंटर स्तरीय अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं इन पदों पर 15 अक्तूबर, 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। साथ ही आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि 27 नवंबर 2025 और शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 25 नवंबर है।
जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, बीएसएससी इंटर लेवल वेतन संरचना मूल वेतन और ग्रेड पे के आधार पर निर्धारित की जाती है। वेतन 5,200 से लेकर 20,210 रुपये होगा। बता दें कि बीएसएससी इंटर लेवल के विभिन्न पदों के लिए ग्रेड पे ग्रेड 2 से 4 तक होता है, जो मूल वेतन के लगभग 2,400 रुपये अतिरिक्त होता है।
इसे भी पढ़ें- MP पुलिस ASI और सूबेदार भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी, 36 हजार से ज्यादा होगी सैलरी; यहां देखें महिलाओं के लिए तय योग्यता
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।