हम में अधिकतर स्टूडेंट्स और उम्मीदवार सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं। इसके लिए कुछ विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लग जाती हैं। साथ ही 12वीं पात्रता वाली नौकरी के लिए भी आवेदन प्रक्रिया पूरी करते हैं। अगर आप इंटर पास हैं और रेलवे विभाग में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। यहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसके बाद रेलवे के किस-किस विभाग में नौकरी पा सकती हैं-
12वीं कक्षा पास करने के बाद, भारतीय रेलवे विभाग में कई पदों के लिए नौकरी के अवसर मिलते हैं। ये पद मुख्य रूप से रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा के माध्यम से भरे जाते हैं। इसके अलावा, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और अन्य विभागों में भी 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्तियां निकलती हैं।
12वीं और ग्रेजुएशन के बाद इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (Junior Clerk cum Typist)
यह एक कार्यालय-आधारित पद है। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को क्लर्क के रूप में काम करना होता है, जिसमें फाइलें व्यवस्थित करना, डेटा एंट्री, रिकॉर्ड रखना और अधिकारियों को प्रशासनिक सहायता प्रदान करना शामिल है। इस पद के लिए कंप्यूटर पर टाइपिंग की स्पीड अच्छी होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें-12वीं पास करने के बाद करना चाहती हैं इंजीनियरिंग? यहां जानें किस विषय में कितने परसेंट होते हैं जरूरी
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट (Accounts Clerk cum Typist)
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट पद रेलवे के लेखा और वित्तीय विभाग से जुड़ा है। इसमें आपको बिल, वाउचर और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड को व्यवस्थित और प्रबंधित करना होता है। इस पद के लिए भी टाइपिंग दक्षता की आवश्यकता होती है।
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट पद पर काम करने वाले कर्मचारी सीधे यात्रियों के संपर्क में रहते हैं। इनका मुख्य काम टिकट बेचना, बुकिंग काउंटर संभालना, टिकट रद्द करना और यात्रियों की पूछताछ का जवाब देना होता है।
ट्रेन क्लर्क
ट्रेन क्लर्क का काम ट्रेनों के संचालन से संबंधित दस्तावेजों को संभालना और रिकॉर्ड रखना होता है। ये ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान से जुड़ी जानकारी का रिकॉर्ड रखते हैं।
सीनियर टाइम कीपर
सीनियर टाइम कीपर यह पद NTPC में स्नातक स्तर पर भी होता है, कुछ मामलों में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी अवसर मिल सकते हैं। इनका मुख्य कार्य ट्रेनों के समय का रिकॉर्ड रखना और संचालन को सुचारू बनाने में मदद करना होता है।
अन्य पद और विभाग में भी पा सकते हैं नौकरी
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स कॉन्स्टेबल
RPF रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। इसमें कॉन्स्टेबल के पद के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापन परीक्षा (PMT) भी पास करनी होती है।
ग्रुप डी पद
रेलवे में ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, पॉइंट्समैन और गेटमैन जैसे पदों के लिए भी भर्ती निकलती है, जिसके लिए अक्सर 10वीं पास या आईटीआई की योग्यता मांगी जाती है, लेकिन कई मामलों में 12वीं पास उम्मीदवार भी योग्य होते हैं।
आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले अधिसूचना का इंतजार करना चाहिए।
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
- आमतौर पर 18 से 33 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाती है।
- चयन प्रक्रिया में आम तौर पर दो चरणों में कंप्यूटर-आधारित टेस्ट, उसके बाद टाइपिंग स्किल टेस्ट दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट शामिल होते हैं।
इसे भी पढ़ें-कॉम्पिटिटिव एग्जाम में फेल होने का मतलब फिनिश नहीं है, इन करियर ऑप्शन से लिखें सफलता की नई इबारत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों