RRC Central Railway Apprentice Recruitment 2025: रेलवे भर्ती सेल की ओर से सेंट्रल रेलवे के अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद करीब है। वे उम्मीदवार जो रेलवे विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं या फिर तैयारी कर रहे हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बता दें कि रजिस्ट्रेशन विंडो क्लोज होने की लास्ट डेट 11 सितंबर, 2025 को शाम 5 बजे है। इस भर्ती के जरिए 2418 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी। अगर आपने अभी तक इस नौकरी के लिए आवेदन नहीं किया है, तो नीचे लेख में जानें रजिस्ट्रेशन,एज लिमिट, योग्यता और फॉर्म भरने की प्रक्रिया से जुड़ी जरूरी डिटेल्स-
सेंट्रल रेलवे पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास कम से कम हाई स्कूल में 50 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है। साथ ही उनके पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल सर्टिफिकेट होने चाहिए।
संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र (आईटीआई) अनिवार्य है। इंजीनियरिंग स्नातक या डिप्लोमा धारक आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
आरआरसी सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा लास्ट डेट तक न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। वहीं सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष तक की छूट दी जाती है।
यह विडियो भी देखें
आरआरसी सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2025 अधिसूचना के तहत इस भर्ती तहत विभिन्न ट्रेडों में 2,418 पदों को भरना है। पदों को विभिन्न समूहों में विभाजित किया गया है, जिससे आवेदकों को उनके लिए उपयुक्त स्थान के लिए आवेदन करने की सुविधा मिलती है।
आरआरसी सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) और महिला उम्मीदवार को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। वहीं अन्य श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट्स को 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी।
इसे भी पढ़ें- 12वीं पास करने के बाद रेलवे विभाग में कैसे नौकरी पा सकते हैं? जानें कोर्स, योग्यता और परसेंटेज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।