India Post GDS Recruitment 2024: भारतीय डाक विभाग ने 44 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू कर दी गई है। बते दें, यह आवेदन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है। आइए अब हम आपको योग्यता से लेकर आवेदन की प्रक्रिया और फीस तक इस वैकेंसी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
इंडियन पोस्ट ऑफिस ने ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया के 3 चरण बनाए हैं। इनमें पंजीकरण, आवेदन और भर्ती शुल्क का भुगतान करना शामिल है। इन तीनों चरणों के लिए पोर्टल पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है। साथ ही, आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित की गई है। जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जाना है। हालांकि, महिला उम्मीदवारों समेत SC/ST, दिव्यांगों और ट्रांसवूमेन कटेगरी के आवेदकों को फॉर्म भरने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है।
इसे भी पढ़ें- जानें खास पोस्ट ऑफिस के बारे में जहां सिर्फ महिलाएं करती हैं काम
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में पास होना अनिवार्य है। इसके लिए कैंडिडेट की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी 5 अगस्त 2024 तक 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों जैसे- SC/ST, OBC के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी और अन्य विवरण के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- जानिए पोस्ट ऑफिस में कैसे बनते हैं ग्रामीण डाक सेवक?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।