IIT परीक्षा में दिव्यांग कोटे के लिए रिजर्व है कितनी सीटें और कैसे मिलता है लाभ, जानें

IIT Pwd Reservation: आईआईटी और एनआईटी संस्थानों में दिव्यांग कोटे के तहत कितनी सीटें दिव्यांग आरक्षित की जाती हैं, आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं। 

IIT Pwd disabled quota

आईआईटी एक नेशनल लेवल का इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम है। इसे पास करने के बाद आप देश के नामी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। यह काफी मुश्किल परीक्षाओं में से एक होती है। हालांकि, हर एग्जाम की तरह आईआईटी परीक्षा में भी कुछ वर्गो के लिए सीटें आरक्षित रहती हैं। सामान्य, ओबीसी, एससी एसटी के अलावा इसमें एक दिव्यांग कोटा भी है, जिसके तहत कैंडिडेट को कुछ छूट दी जाती है। ऐसे में, आइए जानते हैं कि आईआईटी में दिव्यांग कोटे के लिए कितनी सीटें होती है और जेईई मेन्स की परीक्षा में दिव्यांग कैंडिडेट्स को कितनी छूट दी जाती है।

IIT Exam में दिव्यांग कोटे की कितनी सीटें हैं?

देश भर में कई आईआईटी संस्थान है, जिनमे कुल सीटों का 5 फीसदी सीटें दिव्यांग कैटेगरी में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया जाता है। आपको बता दें, आईआईटी में दिव्यांग कोटे के तहत एडमिशन जेईई मेन्स और एडवांस परीक्षा के आधार पर होता है। जानकारी के लिए बता दें कि देश के एनआईटी संस्थानों में पीडब्ल्यूडी यानी की दिव्यांग कोटे के लिए 50 फीसदी सीटें गृह राज्य के कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित है। इसके अलावा अन्य राज्य के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में सीटें रिजर्व होती हैं।

iit pwd reservation

दिव्यांग उम्मीदवारों को JEE Mains में कितनी छूट मिलती है?

जेईई मेन्स परीक्षा में दिव्यांग कैटेगरी में आने वाले को परीक्षा के लिए 1 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाता है। वहीं, इस श्रेणी के अभ्यर्थियों को एडमिशन के बाद भी संस्थान की ओर से आर्थिक सहायता के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। बात इनकी कट ऑफ और रैंक की करें तो वह भी अलग से तैयार की जाती है, जिसमें इन्हें लगभग 3 फीसदी की छूट दी जाती है। इसके अलावा, फॉर्म अप्लाई करते वक्त आवेदन फीस में भी छूट दी जाती है। वहीं, राज्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए सीट रिजर्व रहती हैं।

इसे भी पढ़ें-देश का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है, जानें कब और किसने बनवाया था इसे?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP