herzindagi
How To Unsend Mail On Gmail m

जीमेल पर मेल भेजने के बाद उसे कैसे करें Unsend

अगर आपने गलती से जीमेल पर किसी को ई-मेल भेजी है, तो उसे अनसेंड करने के लिए आप इस तरीके को अपनाएं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-05-30, 18:33 IST

आज के समय में हर किसी व्यक्ति का जीमेल पर अकांउट है। अधिकतर लोग अपने ऑफिशियल वर्क को पूरा करने के लिए जीमेल का इस्तेमाल करते हैं। फोटोज से लेकर वर्ड फाइल, पीडीएफ व अन्य जरूरी जानकारी एक-दूसरे को भेजने के लिए जीमेल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कई बार यह देखने में आता है कि जब हम किसी को मेल भेजते हैं, तो कभी-कभी वह गलती से किसी अन्य को चला जाता है। ऐसे में हमें काफी परेशानी होती है, क्योंकि एक बार मेल भेजने के बाद उसे अनसेंड करने का ऑप्शन हमें पता ही नहीं होता।

कभी-कभी यह छोटी सी गलती पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्तों पर एक बड़ा प्रभाव छोड़ सकती है। इसलिए, जीमेल का इस्तेमाल करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। जहां अन्य कई ऐप व वेबसाइट यह सुविधा देते हैं, वहीं जीमेल पर यह सुविधा आपको केवल एक लिमिटेड टाइम के लिए ही मिलती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि जीमेल पर किसी मेल को भेजने के बाद उसे किस तरह अनसेंड करें-

पांच सेकंड के भीतर ही करें अनसेंड

gmail email ()

अगर आपने किसी व्यक्ति को गलती से ई-मेल भेजी है, तो आपको जीमेल यह सुविधा देता है कि आप उसे पांच सेकंड के भीतर ही अनसेंड कर दें। इसके बाद अनसेंड करना काफी कठिन हो जाता है। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। दरअसल, जब आप मेल भेजती हैं, तो उसके तुरंत बाद आपको अपनी स्क्रीन की बाईं तरफ लिखा दिखता है सेंड, अनसेंड, व्यू मैसेज। यह ऑप्शन केवल पांच सेकंड के लिए ही विजिबल होता है। ऐसे में आप तुरंत अनसेंड बटन पर क्लिक करें। जब आप ऐसा करती हैं, तो इसे भेजा गया ई-मेल वापिस आ जाता है और आपको फिर से अपनी ई-मेल कंपोज में नजर आती है। अब आप उसे ठीक करके दोबारा आसानी से भेज सकती हैं।(इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के ट्रिक्स)

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ेंःइंस्टाग्राम पर कमेंट को कैसे टर्न ऑफ या डिलीट करें?

यूं बढाएं समय

gmail email ()

हो सकता है कि आपको पांच सेकंड में अपनी गलती के बारे में पता ही ना चले। ऐसे में आप अपने जीमेल अकांउट की सेटिंग्स में कुछ चेंज करके उस पांच सेकंड के समय को तीस सेकंड तक बढ़ा सकती हैं। जीमेल केवल तीस सेकंड तक ही ई-मेल को अनसेंड करने का ऑप्शन देता है। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले जीमेल के राइट साइड पर सेटिंग्स के आइकन पर क्लिक करें।
  • अब आप सी ऑल सेटिंग्स पर जाकर क्लिक करें।
  • अब आपके पास सेटिंग्स का पूरा पेज खुल जाएगा।
  • इसमें आप जनरल सेटिंग्स देखें। वहां पर आपको एक अनडू सेंड का ऑप्शन नजर आएगा।
  • इस ऑप्शन पर जाकर आप टाइमिंग को बढ़ाकर मैक्सिमम 30 सेकंड पर सलेक्ट करें।
  • अब आप बदली गई सेटिंग्स को एक्टिवेट करने के लिए सबसे नीचे सेव सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी सेटिंग्स चेंज हो गई हैं। इसके बाद आप जब भी ई-मेल भेजेंगी तो जीमेल आपको उसे अनडू करने के लिए 30 सेकंड का समय देगा।(इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के टिप्स)

इसे जरूर पढ़ेंःइंस्टाग्राम पर बनाती हैं रील्स, तो इन टिप्स और ट्रिक्स को जरूर करें फॉलो

किसी भी ई-मेल को ऐसे करें ब्लॉक

gmail email

जिस तरह आप जीमेल पर किसी को मेल भेजते हैं, ठीक उसी तरह आपके पास भी दिनभर में कई मेल्स आती होंगी। लेकिन इनमें से बहुत सी मेल प्रमोशनल होती हैं। ऐसे में इन मेल आईडी को ब्लॉक करने के लिए आप यह तरीका अपनाएं।

  • सबसे पहले आप उस मेल को ओपन करें।
  • अब आप राइट साइड पर मॉर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • वहां पर आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे। उन्हीं में से एक ब्लॉक का ऑप्शन भी होगा।
  • जब आप ब्लॉक पर क्लिक करके उसे कंफर्म करते हैं, तो उसके बाद उस ई-मेल आईडी से भेजी गई मेल खुद ब खुद स्पैम में चली जाएंगी।
  • तो अब जब आप गलती से किसी को ई-मेल भेजें तो इस आसान तरीके को अपनाकर उसे अनसेंड कर दें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।