आज के समय में लोग कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल हैं। इन्हीं पॉपुलर सोशल मीडिया अकाउंट में से एक है इंस्टाग्राम। इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि सेलेब्स करना भी काफी पसंद करते हैं। वह अपनी तस्वीरों से लेकर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में वहां पर बताते हैं। यहां पर अक्सर लोग पोस्ट को देखकर तरह-तरह के कमेंट्स करते हैं।
यह कमेंट्स आसानी से विजिबल होते हैं, जिसका अर्थ है कि कोई भी व्यक्ति इन कमेंट्स को देख सकता है। इनमें से कुछ कमेंट्स ऐसे होते हैं, जो शायद आपको पसंद ना आएं या फिर आप ना चाहते हों कि किसी स्पेशल पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट करें।
ऐसे में आप उस खास पोस्ट के लिए कमेंट्स को आसानी से टर्न ऑफ कर सकते हैं। इसके अलावा, ऐसे कमेंट्स जो आपको पसंद नहीं है, उसे भी आप आसानी से डिलीट कर सकते हैं। बस, जरूरत है कि आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप किसी पोस्ट से कमेंट को किस तरह डिलीट या टर्न ऑफ कर सकते हैं-
इसे भी पढ़ें : इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना नहीं आता है, तो आपके काम आ सकते हैं ये सीक्रेट हैक्स
कमेंट को यूं करें टर्न ऑफ
अगर आप नहीं चाहती हैं कि आपकी पोस्ट पर कोई कमेंट करे या फिर वह किसी को भी विजिबल हो तो ऐसे में आप पोस्ट करने से पहले उसे कमेंट सेक्शन को टर्न ऑफ कर सकती हैं। ऐसा करना बेहद आसान है (इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के टिप्स)।
- इसके लिए सबसे पहले कोई तस्वीर या पोस्ट टाइप करें।
- इसके बाद जब आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपको फिल्टर लगाने का ऑप्शन मिलता है।
- अगर आप चाहें तो फिल्टर की मदद से अपनी पोस्ट को और भी ज्यादा अपीलिंग बना सकती हैं।
- इसके बाद फिर से नेक्स्ट बटन दबाएं।
- अब आपको कैप्शन लिखने का ऑप्शन मिलता है।
- उसके ठीक नीचे आपको एडवांस्ड सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
- अब आपको वहां पर दो ऑप्शन नजर आएंगे।
- अब आप टर्न ऑफ कमेंटिंग के बटन को ऑन कर दें।
- इसके बाद जब आप पोस्ट शेयर करेंगी, तो आपकी उस पोस्ट पर लोग कमेंट नहीं कर पाएंगे। आप चाहें तो इस सेटिंग्स को बाद में भी बदल सकती हैं (इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के ट्रिक्स)।
कमेंट को यूं करें डिलीट
- कमेंट को टर्न ऑफ करने की तरह ही उसे डिलीट करना भी आसान है। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले जिस कमेंट को हटाना चाहते हैं, उसके फोटो के नीचे व्यू कमेंट्स पर टैप करें।
- अब कमेंट को टच करें और ट्रैश कैन आइकन दिखाई देने तक बाईं ओर स्वाइप करें।
- आप या तो बाकी दो आइकॉन को बायपास करते हुए कमेंट के डिलीट होने तक पूरी तरह से बाईं ओर स्वाइप कर सकते हैं या ट्रैश कैन आइकन पर टैप कर सकते हैं।
- कमेंट डिलीट होने के बाद, एक पॉप अप दिखाई देगा जो आपको बताएगा कि एक कमेंट डिलीट हो गया है और आप अनडू पर क्लिक करके उस कमेंट को पहले ही तरह एड कर सकते हैं।
तो अब नेगेटिव कमेंट की वजह से खुद को परेशान ना करें। बस एक क्लिक के जरिए इन्हें आसानी से डिलीट कर दें और खुद को हैप्पी रखें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, pexels
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।