मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप आज के समय अधिकतर लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल काम से लेकर रोजमर्रा के कई काम इसके बिना कर पाना मुश्किल हो गया है। वॉट्सऐप पर मैसेज से लेकर कॉल करना काफी आसान है। साथ ही इसकी सबसे खास बात मैसेज एन्क्रिप्शन है। वॉट्सऐप कंपनी मैसेज को लेकर यह दावा करती है, कि इस पर शेयर किए जा रहे मैसेज, वीडियो, फोटो और फाइल्स एंड-टू एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। इस फीचर की वजह से कोई दूसरा शख्स इसमें तांक-झांक नहीं कर सकता है। लेकिन इसके बावजूद भी कई लोगों के वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो जाता है, और उन्हें पता नहीं चलता है। अगर आप अपने अकाउंट को हैक होने से बचाना चाहती है, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां।
ओटीपी न करें शेयर
अगर आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को हैक होने से बचाना चाहते हैं, तो किसी भी दूसरे पर्सन के साथ ओटीपी शेयर न करें।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर
अगर आपने वॉट्सऐप अकाउंट को लेकर टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन कर रखा है, तो इसके लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। इसके लिए एक पिन सेट करना पड़ता है। इसके लिए वॉट्सऐप आपकी चैट के बीच कभी-कभी इस पिन को डालने के लिए अपडेट कर सकता है। ऐसे में आप जब इस कोड को डाल रहे हो, तो इसे डालते समय ध्यान दें और आ रहे रिटेन मैटर को पढ़ें। ऐसा ना करने से आपके अकाउंट का एक्सेस किसी दूसरे पर्सन को मिल सकता है।
रजिस्ट्रेशन कोड का रखें ध्यान
अगर आप ने अकाउंट को किसी दूसरे सिस्टम या मोबाइल से लिंक करके रखा है तो उस दौरान आपके पास एक रजिस्ट्रेशन कोड आता है। इस कोड को काफी भी किसी अनजान इंसान के सामने न डालें और न ही उसे शेयर करें। कोड डालने पर वह पर्सन आपके अकाउंट का ही नहीं बल्कि पूरे फोन का एक्सेस ले सकता है।
वॉट्सऐप पर आने वाले अनजान मैसेज पर न करें क्लिक
हम सभी अलग-अलग शॉपिंग साइट, एजुकेशन साइटऔर अन्य साइट पर अपने नंबर को रजिस्टर करते हैं। अब इन साइट से जनरेट किया गया मैसेज अब वॉट्सऐप पर आता है। ऐसे में अनजान लिंक पर क्लिक करना आपके लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है। अगर आपके वॉट्सऐप पर कोई भी मैसेज या लिंक आता है, तो उसे सही से पढ़ें।
इसे भी पढ़ें-Facebook कंटेंट की मदद से ऐसे कमा सकती हैं पैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों