Facebook कंटेंट की मदद से ऐसे कमा सकती हैं पैसे

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिकतर इस्तेमाल हम सभी वीडियो, फोटो, कंटेंट पढ़ने के लिए करते हैं। बता दें कि आप कंटेंट पोस्ट कर पैसा कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

 
How many view do you need to get paid on Facebook App

क्या आप फेसबुक पर कंटेंट लिखकर पोस्ट करते हैं और कंटेंट क्रिएटर्स हैं, तो बता दें कि आप इसकी मदद से पैसा भी कमा सकती हैं। वैसे तो वर्तमान में फेसबुक सबसे पुराना लोकप्रिय प्लेटफॉर्म ही नहीं, बल्कि यह एक यूजफुल ऑनलाइन टूल है, जिसकी मदद से आप घर बैठे आर्निंग और फ्री में इस्तेमाल कर सकती हैं। आज के समय कई सारे लोग ऑनलाइन इसकी मदद से पैसा कमाते हैं। अगर आप भी फेसबुक की मदद से कमाई करना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको अपने कंटेंट को मोनेटाइज करने की जरूरत पड़ेगी।

फेसबुक पर कमाई के लिए जरूरी मापदंड

how to earn money from facebook

  • अगर आप फेसबुक की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले फेसबुक अकाउंट बनाएं।
  • फेसबुक की मोनेटाइजेशन पॉलिसी का पालन करना।
  • फेसबुक की कम्युनिटी स्टैंडर्ड का ध्यान रखना।
  • इसके बाद प्राइवेसी का पालन करना।
  • कंटेंट फेसबुक की मोनेटाइजेशन पॉलिसी के अनुरूप हों।
  • मोनेटाइजेशन मेथड के आधार पर फॉलोअर्स और व्यूज की संख्या होना।

इसे भी पढ़ें-Google सुनता है आपकी सारी बातें, जानें इसे चेक और बंद करने का तरीका

फेसबुक पेज से कैसे कमाएं पैसे?

 Ways to Make Money on Facebook

अगर आपके पास कंटेंट, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग और कंटेंट राइटिंग आदि चीजों की अच्छी समझ है, तो आप कंटेंट-आधारित फेसबुक पेज शुरू कर सकते हैं। अगर आप पेज पर कंटेंट अच्छा डलेगी तो भरोसेमंद दर्शक वर्ग भी मिलेंगे, जिससे आप प्लेटफॉर्म पर और बाहर भी अलग-अलग तरीके से पैसे कमा सकते हैं। आप चाहें, तो ग्रुप के माध्यम से प्रोडक्ट और सर्विस को बेच सकते हैं या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो रेवेन्यू जनरेट कर सकता है। फेसबुक पेज बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले फेसबुक पर लॉगइन करें।
  • इसके बाद बायीं ओर पेज ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Create new Page वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको पेज का नाम और कैटेगरी सिलेक्ट करना होगा।
  • अब यहां पेज का बायो, प्रोफाइल पिक्चर, कवर फोटो आदि को एड करें।
  • इसके बाद Done पर क्लिक करते ही फेसबुक पर पेज तैयार कर सकते हैं।

फेसबुक पर वीडियो कंटेंट को अपलोड करके आप कमाई कर सकते हैं। क्रिएटर्स अपने फेसबुक वीडियो पर इन-स्ट्रीम ऐड करके भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। ये शॉर्ट एड होते हैं, जो आपके फेसबुक वीडियो को देखे जाने के दौरान चलाए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें-फोन में नहीं आ रहा है नेटवर्क, Laptop की मदद से ऐसे करें कॉल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP