सरकारी नौकरी की तैयारी करना वैसे तो आज के डेट में हर दूसरे लोग कर रहे हैं। कई बार उम्मीदवारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण उन्हें पार्ट टाइम जॉब भी करनी पड़ती है। ऐसे में, सवाल ये उठता है कि क्या पार्ट टाइम जॉब करते हुए भी सरकारी नौकरी की तैयारी करना संभव है? अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे सवाल उठते हैं, तो इसका जवाब है- हां, बिलकुल! और यह हम नहीं बल्कि हमारी एक्सपर्ट का कहना है। थोड़ी सी मेहनत और स्मार्ट रणनीति से आप पार्ट टाइम जॉब और सरकारी नौकरी की तैयारी दोनों को संतुलित कर सकते हैं। अगर आप भी तैयारी करना चाहते हैं, तो चलिए सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) प्रियंका सिंह के अनुसार इसके टिप्स जान लेते हैं।
परीक्षा पैटर्न को समझें
पार्ट टाइम जॉब के साथ तैयारी करने में सबसे बड़ा चैलेंज टाइम मैनेज करने का होता है। इसे बचाने के लिए आपको सबसे पहले परीक्षा पैटर्न को समझना जरूरी है। इसका सिलेबस क्या है, तैयारी कैसे करनी चाहिए, जरूरी किताबें क्या हैं आदि के बारे में पहले जान लेना जरूरी है। उसके बाद ही तैयारी करने पर फोकस कर सकते हैं।
सही स्टडी मटेरियल चुनें
सिलेबस के अनुसार, अध्ययन सामग्री कैसे चुनें इसके बारे में सही और सटीक जानकारी आपको गूगल या यूट्यूब पर आराम से मिल जाएगा। इसके लिए आप चेक करें कि टॉपर्स ने क्या उपयोग किया है। इसके अलावा, पिछले साल के पेपर से भी आइडिया ले सकते हैं। तभी आप सही तरीके से तैयारी कर सकेंगे। किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए सही अध्ययन सामग्री का चयन करना बेहद महत्वपूर्ण है।
स्टडी प्लान बनाएं
अपने सिलेबस को समझने के बाद आपने स्टडी मटेरियल भी इकट्ठा कर लिया है, तो उस हिसाब से और अपने समय को देखते हुए स्टडी प्लान अवश्य बनाएं। साथ ही, परीक्षा की डेट क्या है और इसमें अब कितना समय बचा है आदि समय के बारे में सोचकर ही एक रूटीन सेट करें। एक सही योजना आपके पढ़ाई की आधी लड़ाई खत्म कर सकती है।
PYQs का अभ्यास करें
पिछले वर्ष के प्रश्नों से आपको ये आइडिया लगेगा कि क्या और कैसे पढ़ना है। क्योंकि प्रैक्टिस से दिमाग में सवालों का ढेर लग जाता है। इसके अलावा, प्रश्न की दृष्टिकोण और इसे हल करने के तरीके के बारे में आप अंदाजा लगा सकते हैं।
गणित को दें महत्व
पिछले 2-3 सालो में देखा है कि हर सब्जेक्ट का अपना वेटेज है, लेकिन गणित के प्रश्न और ज्यादा कठिन होते जा रहे हैं। जैसे पिछले साल 2023 का यूपीएससी प्रीलिम्स सीएसएटी पेपर में मैथ्स के कठिन सवाल थे। इसलिए एग्जाम की तैयारी करने के दौरान गणित पर अधिक ध्यान देना जरूरी है।
टेस्ट में समय प्रबंधन का रखें ख्याल
पेपर को समय पर खत्म करना सबसे बड़ा चैलेंज होता है। हो सकता है कि एग्जाम में सारे सवाल आसान आए हों, लेकिन इसके लिए समय कम मिलता है, जिसे समय रहते कंप्लीट करना बेहद जरूरी होता है। एसएससी, यूपीएससी, बैंक कोई भी परीक्षा हो सभी परीक्षा में पेपर को समय पर हल करना एक चुनौती है। इसलिए मॉक टेस्ट में ही आपको समय को मेंटेन करना होगा।
इसे भी पढ़ें-पार्ट टाइम जॉब के साथ कैसे करें यूपीएससी एग्जाम की तैयारी? एक्सपर्ट से जानें टिप्स
रिवीजन करना है जरूरी
अब इतने सब करने के लिए मुख्य चीज है- पढ़ी हुई विषयों का रिवीजन करना। इसके लिए जितना हो सके उतना कॉन्सेप्ट क्लियर हो। ताकि आप एग्जाम में आसानी से सवाल को हल कर सकें। आप परीक्षा से पहले नया पढ़ने की जगह सारा रिवीजन करके जाएं, तो आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-नीट की परीक्षा में सफलता पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
खुद को मोटिवेट रखें
रिवीजन टॉपिक को अच्छे से और लॉन्ग टर्म के लिए याद रखने की एक कुंजी है। यह सफलता में प्रमुख भूमिका निभाती है। क्योंकि परीक्षा के समय आपका मन शांत होना बहुत जरूरी होता है। आपका दिमाग शांत होगा तभी आप किसी भी कठिन प्रश्न को आसानी से निपटा सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों