LinkedIn से नौकरी के अलावा आप पैसा भी कमा सकते हैं, जानिए तरीका

अगर आपको लगता है कि आप केवल लिंक्डइन से नौकरी ही ढूंढ सकते हैं, तो आप गलत हैं। हम आपको लिंक्डइन से पैसा कमाने के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। 
how to make money on linkedin

आमतौर पर जब हमें नौकरी ढूंढनी होती है, तो हम लिंक्डइन का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, इस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल प्रोफेशनल नेटवर्किंग, करियर डेवलेपमेंट और बिजनेस से जुड़ी एक्टिविटीज के लिए भी किया जाता है। आपको बता दें कि लिंक्डइन एक अमेरिकन साइट है, जिसे रीड हॉफ़मैन और एरिक ली ने 2003 में लॉन्च किया था। आज यह दुनिया भर के प्रोफेशनल्स के लिए सबड़े बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुकी है। यहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के CEO से लेकर आम आदमी तक प्रोफाइल बना सकता है।

अगर आपके पास स्किल्स और नॉलेज है, तो आप LinkedIn से बेस्ट नौकरी ढूंढ सकते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप इस प्लेटफॉर्म की मदद से पैसा भी कमा सकते हैं? हालांकि, इसके लिए आपको लिंक्डइन प्रोफाइल बनाना जरूरी है।

आज हम इस आर्टिकल में आपको लिंक्डइन से पैसे कमाने के तरीके और शुरुआत करने के बारे में बताने वाले हैं।

Linkedin से पैसे कमाने का तरीका

फ्रीलांसिंग करके पैसा कमाएं

लिंक्डइन फ्रीलांसर की तलाश करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए एक सेंटर है और आप LinkedIn Job Section या LinkedIn Groups के जरिए फ्रीलांस काम पा सकते हैं। अगर आपको कंटेंट राइटिंग, वेब डिजायनिंग, फोटोग्राफी और LOGO डिजायनिंग आती है, तो आप लिंक्डइन की मदद से फ्रीलांस करके महीने में 7-8 हजार रुपये कमा सकते हैं। आप फ्रीलांसिंग कंपनियों को अट्रैक्ट करने के लिए प्रोफाइल में वर्क सैंपल भी ऐड कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग करके

लिंक्डइन पर आप Affiliate Marketing करके भी पैसा कमा सकते हैं। आप दूसरों के प्रोडक्ट का प्रमोशन और उसकी सेल को बढ़ाने के लिए आर्टिकल लिखकर और उसमें प्रोडक्ट का लिंक जोड़कर उसे पब्लिश कर सकते हैं। हालांकि, लिंक्डइन पर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको Affiliate Program को ज्वॉइन करना होगा। आपको बता दें कि जिनके पास लिंक्डइन पर बड़ा नेटवर्क और ज्यादा फॉलोवर्स हैं, उनके लिए यह पैसा कमाने का बढ़िया जरिया हो सकता है।

ब्लॉग प्रमोट करके कमाएं

LinkedIn के जरिए आप ब्लॉग पोस्ट करके भी पैसा कमा सकते हैं। यदि आपके पास ब्लॉगिंग वेबसाइट है और उस पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है, तो आप लिंक्डइन पर रोजाना पोस्ट करके अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हैं। आप पोस्ट में ब्लॉंगिंग वेबसाइट का लिंक भी जोड़ सकते हैं, ताकि उस लिंक को क्लिक करके रीडर आपकी वेबसाइट पर जाए। जब वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगेगा, तो आप पैसा कमाने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें - LinkedIn की मदद से चाहिए नौकरी तो इन टिप्स को करें फॉलो

पेड प्रमोशन करके पैसा कमाएं

Linkedin make money

अगर आपकी लिंक्डइन प्रोफाइल पर तगड़े फॉलोवर्स हैं, तो आप किसी कंपनी और उसके प्रोडक्ट की खासियत बताते हुए पोस्ट शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं। लिंक्डइन पर Paid Promotion करने पर कंपनी आपको चार्ज करती है।

ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसा कमाएं

LinkedIn Learning एक बढ़िया टूल है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन कोर्स बनाकर पब्लिश कर सकते हैं और उससे पैसा भी कमा सकते हैं। अगर आपके पास सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, मशीन लर्निंग जैसे सब्जेक्ट्स की नॉलेज है, तो उसके ऑनलाइन कोर्स आप बनाकर बेच सकते हैं।

जॉब रेफर करके कमाई

आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों को अच्छे कैंडिडेट्स की सिफारिश करने पर और उनका सेलेक्शन होने पर कमीशन देती हैं। आप लिंक्डइन का इस्तेमाल करके अपनी कंपनी और उस जॉब प्रोफाइल के लिए अच्छा उम्मीदवार तलाश सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी शुरू करके

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी इंडस्ट्री है, जो लगातार ग्रोथ कर रही है। अगर आपको SEO, कंटेंट राइटिंग, कॉपीराइटिंग जैसी स्किल्स आती हैं, तो आप Digital Marketing Agency खोल सकते हैं। आप लिंक्डइन पर एजेंसी की प्रोफाइल बनाकर क्लाइंट्स पा सकते हैं।

LinkedIn पर अपना नेटवर्क कैसे बनाएं?

पैसा कमाने के लिए सबसे पहले लिंक्डइन पर एक मजबूत नेटवर्क बनाना जरूरी है। यह आपको क्लाइंट, बिजनेस और नौकरी के अवसरों से जुड़ने में मदद करता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना नेटवर्क बनाने के लिए ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।

लिंक्डइन प्रोफाइल अच्छी बनाएं

अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल को प्रोफेशनली बनाएं, इसमें अपने वर्क एक्सपीरियंस, एजुकेशन, स्किल्स और एचीवमेंट्स को शामिल करें।

कॉन्टैक्ट बनाएं

linkedin money

लिंक्डइन पर अपने कॉलीग्स, क्लासमेट्स, फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स से जुड़ें। आप प्लेटफॉर्म के People You May Know फीचर की मदद से भी लोगों से जुड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - Linkedin पर जॉब के लिए कैसे करें अप्लाई?

ग्रुप में शामिल हों

लिंक्डइन ग्रुप्स एक जैसे माइंडसेट वाले प्रोफेशनल्स से जुड़ने का एक बढ़िया प्लेटफॉर्म है। अपनी इंडस्ट्री, शौक और रुचियों से संबंधित ग्रुप्स में शामिल हों। वहां पर होने वाले डिस्कशन में पार्टिसिपेट करें और अपने नॉलेज को शेयर करें।

इवेंट में भाग लें

लिंक्डइन इवेंट, लोगों से मिलने और नेटवर्किंग का बढ़िया तरीका है। अपनी इंडस्ट्री और रुचियों से संबंधित वर्चुअल और इन-पर्सन इवेंट में भाग लें। इवेंट में जाकर लोगों से संपर्क करें और अपने को इंट्रोड्यूस करें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP