Medical College Jhansi: झांसी के प्रतिष्ठित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में हाल ही में हुई दस बच्चों की मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस दुखद घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। झांसी में स्थित यह कॉलेज सरकारी मेडिकल कॉलेज है। बता दें उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में शुमार इस संस्थान में प्रवेश पाना बेहद चुनौतीपूर्ण है। आइए जानते हैं कि इस कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश के लिए क्या प्रक्रिया है और यहां फीस कितनी है।
महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी, उत्तर प्रदेश में स्थित है। महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज, हायर एजूकेशन में एक अग्रणी संस्थान है, जो छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है। ये पाठ्यक्रम नर्सिंग और चिकित्सा और स्वास्थ्य विज्ञान धाराओं में यूजी और पीजी स्तर पर प्रदान किए जाते हैं। झांसी में स्थित इस कॉलेज में MBBS, B.Sc., MD, MS और PG डिप्लोमा जैसे पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है।
इसे भी पढ़ें- FMGE MBBS December 2024:फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें फीस प्रोसेस और एडमिशन से जुड़ी डिटेल्स
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज (MLBMC) में एमबीबीएस कोर्स में लगभग 150 सीटें उपलब्ध हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा NEET (National Eligibility cum Entrance Test) उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
यह विडियो भी देखें
MLBMC में कुल सीटों में से लगभग 15 प्रतिशत सीटें अखिल भारतीय कोटा के अंतर्गत आती हैं, जबकि शेष 85 प्रतिशत सीटें राज्य कोटा के अंतर्गत आती हैं। इस कोटे के तहत देश के सभी योग्य उम्मीदवार NEET स्कोर के आधार पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं राज्य कोटा के तहत केवल उत्तर प्रदेश के परमानेंट रहने वाले लोग ही आवेदन कर सकते हैं।
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को NEET PG परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। NEET परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, छात्रों को राज्य स्तरीय काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होता है, जिसमें मेरिट सूची के आधार पर सीटें आवंटित की जाती हैं।
झांसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स की सालाना फीस लगभग 2 लाख रुपये है। वहीं एमएस और एमडी जैसे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की फीस लगभग 1 लाख रुपये सालाना है।
इसे भी पढ़ें-Duration of MBBS in USA: भारत से कैसे अलग है अमेरिका में MBBS की पढ़ाई? जानें कितने सालों में पूरा होता है कोर्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।