herzindagi
image

कैसे कम बजट में Korean Winter Fashion अपना सकती हैं ऑफिस और कॉलेज गोइंग गर्ल्स?

सर्दियों में हमारी पूरी स्टाइल बदल जाती है। लोगों के ल‍िए फैशनेबल दिखना मुश्किल हो जाता है। हालांक‍ि आप Korean Winter Fashion अपनाकर सर्दियों में भी स्‍टाइल‍िश द‍िख सकती हैं। हम आपको बताएंगे क‍ि कॉलेज और ऑफिस जाने वाली मह‍ि‍लाएं कैसे कपड़े, एक्सेसरीज और फुटवियर को मिलाकर एकदम K-Style विंटर लुक बना सकती हैं। साथ ही आपके बॉडी-टाइप और हाइट के हिसाब से क्या चुनना चाहिए, इसकी भी जानकारी देंगे। 
Editorial
Updated:- 2025-11-25, 15:07 IST

आजकल इंड‍िया में Korean Show, उनकी स्‍क‍िनकेयर, डाइट, रूटीन और मेकअप को खूब फॉलो क‍िया जा रहा है। लड़क‍ियां हों या मह‍िलाएं, ये स‍िर्फ K-Drama ही नहीं देखती बल्क‍ि उनकी फैशन को भी खूब पसंद करती हैं। खासकर सर्दियों में कोर‍ियन गर्ल्‍स का लेयर्ड, क्‍यूट और स्‍टाइल‍िश लुक तो लाेगों को अपना दीवाना बना देता है। अगर आप भी कोर‍ियन फैशन अपनाना चाहती हैं, तो हम आपको बता दें क‍ि इसके आपको कोई बहुत हैवी अमाउंट खर्च करने की जरूरत नहीं है।

हम आपको बताएंगे क‍ि कॉलेज और ऑफिस जाने वाली मह‍ि‍लाएं कैसे कपड़े, एक्सेसरीज और फुटवियर को मिलाकर एकदम K-Style विंटर लुक बना सकती हैं। साथ ही आपके बॉडी-टाइप और हाइट के हिसाब से क्या चुनना चाहिए, ये भी हम बताएंगे। आइए जानते हैं-

ओवरसाइज्‍स स्‍वेटर्स के साथ म‍िनी स्‍कर्ट या स्‍ट्रेट पैंट्स

कोर‍ियन गर्ल्‍स का सिग्नेचर लुक ओवरसाइज्‍ड स्‍वेटर्स के साथ स्‍कर्ट या स्‍ट्रेट पैंट्स है। ये लुक हर जगह चल जाता है। चाहे आपको ऑफिस या कॉलेज जाना हो, या फ‍िर आउटिंग ही क्‍यों न हो। अगर ठंड ज्यादा है तो आप स्‍कर्ट के नीचे स्‍क‍िन कलर की स्‍टॉक‍िंग्‍स पहन सकती हैं। इससे फुल वाइब आएगी। इसके साथ आप स‍िंपल हूप्‍स या पर्ल ईयरर‍िंग्‍स पहन सकती हैं। इसके साथ स्‍ल‍िंग बैग या बैगपैक भी खूब जंचेगा। फुटव‍ियर को लेकर आपकाे कन्‍फ्यूजन है तो व्‍हाइट स्‍नीकर्स या ब्‍लॉक हील बूट्स पहनें।

इसे भी पढ़ें: Short Woolen Dresses: विंटर पार्टीज में छा जाएगा आपका लुक, पहनें ऐसी शार्ट वुलन ड्रेसेस

क‍िस बॉडी टाइप के ल‍िए क्‍या रहेगा बेस्‍ट?

अगर आपका वजन ज्‍यादा है तो आप स्‍ट्रेट पैंट के साथ ओवरसाइज्‍ड स्‍वेटर पहन सकती हैं। वहीं स्‍ल‍िम लड़क‍ियाें पर ओवरसाइज्‍ड टॉप और म‍िनी स्‍कर्ट बहुत क्‍यूट लगेगा। अगर आपकी हाइट कम है तो आप एक ही कलर में स्‍कर्ट और टॉप पहनें। इससे आप लंबी द‍िखेंगी। वहीं दूसरी ओर लंबी हाइट वाली कोई भी कॉम्बो कैरी कर सकती हैं।

korean winter fashion (1)

लॉन्‍ग कोर्ट के साथ टर्टलनेक पहनें

कोरियन गर्ल्स सर्दियों में लॉन्‍ग कोट्स खूब पहनती हैं। ये बहुत क्‍लासी लुक देते हैं। आप क्रीमी, ब्‍लैक या ग्रे कलर में लॉन्‍ग कोट खरीद सकती हैं। ये हर आउटफ‍िट्स के ल‍िए आपके काम आ सकते हैं। अंदर पहनने के लि‍ए आप प्‍लेन Turtleneck या पतले वूलेन स्‍वेटर को देख सकती हैं। इसके साथ आप ट‍िनी पेंडेंट, वॉच और हैंड बैग ले सकती हैं। साथ ही आप इस आउटफ‍िट पर एंकल बूट्स या ब्‍लॉक हील्‍स कैरी कर सकती हैं।

क‍िस बॉडी टाइप पर क्‍या पहनें?

हेल्‍दी लड़क‍ियां स्‍ट्रेट लॉन्‍ग कोट पहनें, जबक‍ि स्‍ल‍िम लड़क‍ियों पर Knee Length वाले कोट खूब अच्‍छे लगेंगे। लंबी लड़कि‍यों पर Oversized long coats बहुत सुंदर लगते हैं।

कार्डिगन लेयर‍िंग भी रहेगा बेस्‍ट

कोर‍ियन व‍िंटर फैशन में कार्डिगन्‍स का अहम रोल होता है। ये लेयर‍िंग में परफेकट होते हैं। प्‍लेन टी शर्ट के साथ आप बटन या ओवरसाइज्‍ड कार्डिगन पहन सकती हैं। इस पर आप हेयर क्‍ल‍िप्‍स या म‍िन‍िमल कोर‍ियन स्टाइल हेयरप‍िन्‍स जरूर कैरी करें। इस पर लोफर्स या स्‍नीकर्स खूब अच्‍छे लगते हैं।

हेल्‍दी वालाें के ल‍िए क्‍या रहेगा सही?

अगर आप हेल्‍दी हैं तो आप वी नेक कार्डिगन ले सकती हैं। वहीं स्‍ल‍िम लड़क‍ियां क्रॉप कार्डिगन के साथ हाई वेस्‍ट बॉटम ट्राई कर सकती हैं।

पफर जैकेट्स भी करें ट्राई

कोर‍ियन लड़क‍ियां पफर जैकेट्स (Puffer Jackets) खूब पहनती हैं। ये हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। इसके साथ आप टीशर्ट पहन सकती हैं। इस पर चंकी स्‍कार्फ और ब‍िनी कैप खूब जंचेगा। इससे आपको एकदम कोर‍ियन लुक वाली वाइब आएगी। फुटव‍ियर में आप चंकी स्‍नीकर्स या एंकल बूट्स जैसे ऑप्‍शंस देख सकती हैं।\

korean winter fashion (2)

इसे भी पढ़ें: Winter Wedding Fashion: विंटर वेडिंग में दिखना है स्टाइलिश? तो इन 5 तरह की ब्लैक शॉल को करें ट्राई

कम हाइट वालों के ल‍िए क्‍या रहेगा बेस्‍ट?

अगर आपका वजन बढ़ा हुआ है तो आप मीड‍ियम पफर ट्राई कर सकती हैं। वहीं कम हाइट वाली लड़क‍ियों के ल‍िए शॉर्ट पफर जैकेट सही रहेगा।

कम बजट में Korean Winter Fashion कैसे फॉलो करें?

इसके ल‍िए आपको ऐसे मार्केट जाने होंगे जहां आपको सब कुछ सस्‍ते म‍िल जाएं। अगर आप द‍िल्‍ली में हैं, तो सरोज‍िनी, जनपथ, सदर, चांदनी चाैक, गांधीनगर जैसे बाजार जा सकती हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी खरीदारी कर सकती हैं।

Korean Winter Fashion अपनाना मुश्किल नहीं है, बस आपको सही लेयर‍िंग और म‍िन‍िमल accessories के बारे में जानकारी होनी चाह‍िए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/AI Generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।