
देश में इन दिनों चुनावी माहौल गर्म है और इसी बीच सोनी लिव पर रिलीज हुई हुमा कुरैशी की पॉपुलर वेब सीरीज 'महारानी' सीजन 4 ने राजनीति के इस दौर को और भी दिलचस्प बना दिया है। 7 नवंबर से इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग शुरू हुई है। इस सीरीज का निर्देशन पुनीत प्रकाश ने किया है। इसमें हुमा कुरैशी, विपिन शर्मा, श्वेता बसु प्रसाद, शार्दुल भारद्वाज, कनी कुसरुति और प्रमोद पाठक जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
'महारानी' सीजन 4 वहीं से शुरू होता है जहां पिछला सीजन खत्म हुआ था। इस बार कहानी का दायरा और भी बड़ा हो गया है। अब टक्कर सिर्फ बिहार की राजनीति में नहीं, बल्कि राज्य और केंद्र की सत्ता के बीच है। कहानी में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच की राजनीतिक जंग सीरीज की पूरी कहानी को आगे बढ़ाती है।
कहानी की शुरुआत होती है जब बंगाल की पीपल्स फ्रंट पार्टी के 13 सांसद सरकार से समर्थन वापस ले लेते हैं। इससे केंद्र की राजनीति में भूचाल आ जाता है। प्रधानमंत्री सुधाकर श्रीनिवास जोशी (विपिन शर्मा) गुस्से में बिहार की मुख्यमंत्री रानी भारती (हुमा कुरैशी) से मदद मांगते हैं। लेकिन रानी को इस मदद के पीछे कुछ चाल नजर आती है, और वह इंकार कर देती है। बाद में जब वह बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग लेकर पीएम से मिलने दिल्ली जाती हैं, तो उन्हें अपमानित किया जाता है।
यही अपमान रानी के लिए टर्निंग पॉइंट बन जाता है। वह बदले की ठान लेती हैं। प्रधानमंत्री रानी के पुराने केसों की फाइलें खुलवाकर उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करता है। इससे गुस्से में रानी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देती हैं और दिल्ली जाकर अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू करती हैं। जाने से पहले वह अपनी बेटी रोशनी (श्वेता बसु प्रसाद) को बिहार का नया मुख्यमंत्री बना देती हैं।
वहीं रानी का बेटा जयप्रकाश अपनी पुरानी आदतों से बाज नहीं आता और एक बार फिर विवादों में फंस जाता है। उधर प्रधानमंत्री जेल में बंद नवीन कुमार (अमित सियाल) से हाथ मिलाने की कोशिश करता है, जिससे कहानी में नया मोड़ आता है।
इसे जरूर पढ़ें- 35 साल की महिलाएं ये मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन अपनाएं, हुमा कुरैशी की तरह ग्लोइंग स्किन पाएं

'महारानी 4' का सबसे बड़ा आकर्षण इसका दमदार राजनीतिक ड्रामा और हुमा कुरैशी का शानदार अभिनय है। हुमा हर सीन में रानी भारती के किरदार को मजबूती और गहराई देती हैं। वहीं विपिन शर्मा का प्रधानमंत्री के रूप में अभिनय सीरीज को और मजबूत बनाता है।
सीरीज में सत्ता, बदला, रिश्तों और विश्वासघात का मिश्रण दर्शकों को लगातार जोड़े रखता है। हालांकि कुछ जगह कहानी थोड़ी तेज़ी से आगे बढ़ती है, जिससे कुछ सीन्स में भावनाओं की गहराई कम महसूस होती है। लेकिन फिर भी इसकी स्क्रिप्ट और पॉलिटिकल इंट्रीग दर्शकों को बांधे रखती है।
अगर आपको राजनीति की चालें, सत्ता का खेल और मजबूत महिला किरदार पसंद हैं, तो 'महारानी' सीजन 4आपके लिए परफेक्ट वेब सीरीज है। इसमें बिहार की राजनीति का असली रंग, सत्ता की भूख और एक महिला के संघर्ष की कहानी को बखूबी दिखाया गया है।
कुल मिलाकर 'महारानी 4' एक दमदार पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें शक्ति, बदला और राजनीति के रंग एक साथ देखने को मिलते हैं। यह सीरीज आपको सोचने पर मजबूर करती है कि राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होते, बस सत्ता सबसे ऊपर होती है।
इसे जरूर पढ़ें- कौन हैं हुमा कुरैशी के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड रचित, सोनाक्षी सिन्हा की शादी की तस्वीरों में संग आए नजर
यदि आपको यह रिव्यू पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।