herzindagi
image

घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं डिजिटल राशन कार्ड? यहां जानें आसान तरीका

Digital Ration Card: डिजिटल इंडिया में न केवल आधार कार्ड बल्कि राशन कार्ड भी डिजिटल हो गया है। ऐसे में अगर आपने अभी तक ई राशन कार्ड को डाउनलोड नहीं किया है, तो बता दें कि इसे आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-08-06, 10:38 IST

राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज, जिसका इस्तेमाल राशन लेने से लेकर पहचान पत्र के रूप में करते हैं। वर्तमान में राशन कार्ड एक ऐसा कार्ड है, जो महंगाई के इस समय में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को कम दाम में राशन मुहैया कराने में मदद करता है। अगर आप अपना राशन कार्ड कहीं रखकर भूल गए हैं या खो गया है, तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकती हैं। इस लेख आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि ई-राशन कार्ड को घर बैठे कैसे डाउनलोड कर सकती हैं।

डिजिटल राशन कार्ड क्या है?

digital ration card kaise download karein

डिजिटल राशन कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड है जो लंबे समय से चल रहे राशन कार्ड का डिजिटल संस्करण है। इसे डाउनलोड करने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत अनाज और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करना आसान हो जाता है।
डिजिटल राशन कार्ड न केवल सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा को आसान बनाता है बल्कि यह राशन की दुकानों से संबंधित सभी सेवाओं को भी आसान बनाता है।

अब आपको लंबी कतारों में खड़ा होने या ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। इस प्रक्रिया को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप्स की शुरुआत की है, जिससे राशन कार्ड प्राप्त करना बेहद आसान हो गया है।

इसे भी पढ़ें- Tech Tips: पेमेंट कटने से मिलेगा छुटकारा, जानें सेट किए गए किसी ऑटो पे का ऑप्शन बंद करने का आसान तरीका?

कैसे करें इस Mera Ration 2.0 को डाउनलोड?

Ration Card PDF Download

  • डिजिटल राशन कार्ड को आप कैफे से डाउनलोड करने के बजाय अपने फोन से भी डाउनलोड कर सकती हैं।
  • इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Mera Ration 2.0 ऐप इंस्टॉल करें।
  • अब यहां पर अपना आधार नंबर और स्क्रीन पर आए हुए कैप्चर कोड को भरें।
  • इसके बाद Verify बटन पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • इसके बाद ओटीपी डालकर Verify पर क्लिक करें।
  • वेरिफिकेशन के बाद, आपका डिजिटल राशन कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-स्क्रीन पर क्यों दिखता है Error 404, क्या है इस नंबर के पीछे का लॉजिक?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या राशन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं?
हां,घर बैठे मोबाइल की मदद से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
राशन कार्ड किस ऐप की मदद से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं?
Mera Ration 2.0 ऐप की मदद से राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।