स्क्रीन पर कई बार आपने भी ये गौर किया होगा कि इंटरनेट पर कुछ सर्च करने के बाद सामने Error 404 कोड लिखा आता है। कुछ लोग तो इसके बारे में जानते भी होंगे। पर, बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें पेज पर कभी-कभी दिखाई देने वाले इस टेक्निकल कोड के बारे में जानकारी नहीं है। अगर आपको भी नहीं मालूम कि ये एरर कब और क्यों आता है, तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर इस एरर कोड के पीछे का क्या है? साथ ही यह भी जानेंगे कि इसके लिए सिर्फ 404 नंबर को ही क्यों चुना गया।
Error 404 कब आता है?
Error 404 एक HTTP स्टेटस कोड है, जो कोड वेब सर्वर आपके स्क्रीन पर भेजता है। दरअसल, यह तब भेजा जाता है, जब कोई यूजर इंटरनेट पर कुछ सर्च करता है और जब वेब सर्वर उस यूआरएल पर कोई रिसोर्स या वेबपेज को खोज नहीं पाता है। ऐसी स्थिति में आपको अक्सर स्क्रीन पर ये एरर कोड नजर आता है।
Error 404 के पीछे के क्या है कारण?
ये एरर कोड आपको तभी नजर आता है, जब आप किसी ऐसे पेज को ओपन करने की कोशिश करते हैं, जिसे साइट से हटा लिया गया हो। इसके अलावा, या फिर यह तब होता है जब आपने गलत यूआरएल के नाम टाइप की हो। एरर 404 आने के पीछे एक कारण यह भी हो सकता है कि जिस वेबपेज को आप ओपन करना चाहते हैं, उसका सर्वर काम नहीं कर रहा है।
इसे भी पढ़ें-एक्सपायरी डेट, बेस्ट बिफोर और यूज-बाय डेट.. तीनों आपको भी लगते हैं एक जैसे? जान लें इन सभी का क्या है मतलब
404 नंबर के पीछे क्या है लॉजिक?
एरर कोड दिखाने के लिए 404 नंबर ही क्यों चुना गया, अगर आप इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सवाल अभी तक एक राज है, क्योंकि इसका कोई भी सटीक जवाब आजतक नहीं मिल पाया है, लेकिन इस नंबर के पीछे की कई सारी थ्योरी आपको मिल जाएंगी।
इसे भी पढ़ें-रोजाना दिखने वाली चीजों से जुड़ी रोचक बातें, क्या आप जानते हैं इनके बारे में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों