SSC OTR Registration 2024: उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक खबर सामने आई जिसे कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जारी किया गया है। प्रतियोगी छात्रों को दोबार से ओटीआर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। कर्मचारी चयन आयोग लगभग 8 साल के बाद दोबारा से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवा रहा है। बिना इसके आप कोई भी फॉर्म नहीं भर सकते हैं। इस फैसले के बाद छात्रों को दोबारा से फॉर्म भरने की जद्दोजहद से गुजरना होगा। कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में बैठने के लिए प्रतियोगी छात्रों से ओटीआर करवाया जाता है।
क्यों करवाया जाता है ओटीआर
वन टाइम रजिस्ट्रेशन के जरिए संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट का ब्यौरा रखा जाता है।
क्यों हो रहा दोबारा ओटीआर
दोबारा से हो रहे ओटीआर के पीछे का कारण कर्मचारी चयन आयोग की नयी वेबसाइट का बनना है। इस प्रभाव सीएचएसएल, सीजीएल, एमटीएस, सीएपीएफ सीपीओ, जीडी कांस्टेबल,जेएचटी और स्टेनोग्राफर, जेई सहित कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सभी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों पर पड़ेगा। इन सभी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को यह रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। (स्टूडेंट वीजा लेने के लिए ऐसे करें अप्लाई)
ओटीआर रजिस्ट्रेशन है फ्री
कर्मचारी चयन आयोग ने ओटीआर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क चार्ज नहीं किया है। ओटीआर रजिस्ट्रेशन 23 फरवरी से शुरू हो चुका है। अगर बात करें लास्ट डेट की तो अभी तक किसी प्रकार की लास्ट डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। आप कभी भी ओटीआर करा सकते हैं।(विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए ऐसे करें आवेदन)
इस तरह से करें ओटीआर रजिस्ट्रेशन
अगर आप ओटीआर रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं तो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बताए गए निर्देशों को ध्यान से समझें।
- ओटीआर करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल साइट ssc.gov.in पर जाकर लिंक को ओपन करें।
- इसके बाद प्रतियोगी छात्र अपनी बेसिक डिटेल जिसमें स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी आदि को मेशन करें।
- बेसिक जानकारी भरने के बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी को फॉर्म में फिल करें।
- जीमेल पर आए पासवर्ड को नोट करें। आप चाहें तो अपना पासवर्ड चेंज भी कर सकते हैं।
- अगर आप नया पासवर्ड जनरेट कर रहे हैं तो ध्यान रखें पासवर्ड 8 करेक्टर से कम नहीं होना चाहिए।
- लॉग इन करने के लिए कैंडिडेट को कैटेगरी, नेशनलिटी, आइडेंटिफिकेशन मार्क को मेंशन करने के साथ लोकल और परमानेंट एड्रेस भरना होगा।
- पूरा फॉर्म भरने के लिए इस दोबारा से चेक करके सबमिट कर दें। ओटीआर चेक करने के लिए लॉग इन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Sutterstock
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों