
SSC OTR Registration 2024: उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक खबर सामने आई जिसे कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जारी किया गया है। प्रतियोगी छात्रों को दोबार से ओटीआर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। कर्मचारी चयन आयोग लगभग 8 साल के बाद दोबारा से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवा रहा है। बिना इसके आप कोई भी फॉर्म नहीं भर सकते हैं। इस फैसले के बाद छात्रों को दोबारा से फॉर्म भरने की जद्दोजहद से गुजरना होगा। कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में बैठने के लिए प्रतियोगी छात्रों से ओटीआर करवाया जाता है।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन के जरिए संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट का ब्यौरा रखा जाता है।
इसे भी पढ़ें-Navy Bharti 2024: इंडियन नेवी में बिना परीक्षा बन सकते हैं ऑफिसर,जानें पूरी डिटेल्स
दोबारा से हो रहे ओटीआर के पीछे का कारण कर्मचारी चयन आयोग की नयी वेबसाइट का बनना है। इस प्रभाव सीएचएसएल, सीजीएल, एमटीएस, सीएपीएफ सीपीओ, जीडी कांस्टेबल,जेएचटी और स्टेनोग्राफर, जेई सहित कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सभी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों पर पड़ेगा। इन सभी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को यह रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। (स्टूडेंट वीजा लेने के लिए ऐसे करें अप्लाई)

कर्मचारी चयन आयोग ने ओटीआर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क चार्ज नहीं किया है। ओटीआर रजिस्ट्रेशन 23 फरवरी से शुरू हो चुका है। अगर बात करें लास्ट डेट की तो अभी तक किसी प्रकार की लास्ट डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। आप कभी भी ओटीआर करा सकते हैं।(विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए ऐसे करें आवेदन)

अगर आप ओटीआर रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं तो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बताए गए निर्देशों को ध्यान से समझें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Sutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।