Instagram Highlights: इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल हाइलाइट्स बनाना आपके अकाउंट को आकर्षक और व्यवस्थित बनाने का एक शानदार तरीका है। यह आपके फॉलोवर्स को आपके काम, अनुभव और खासियत को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है। हाइलाइट्स आपके ब्रांड को बढ़ावा देने और अपनी स्टोरी बताने का एक शानदार तरीका है।
दरअसल, इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट और पर्सनल अकाउंट में कुछ अंतर होते हैं, जैसे
- बिजनेस अकाउंट केवल फोटो या वीडियो पोस्ट कर सकते हैं और कुछ पहलू के अनुपात और फाइल के साइज तक सीमित होते हैं।
- इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट के लिए एनालिसिस की सुविधा देता है, लेकिन डिटेल्स का लेवल अक्सर सीमित हो सकता है।
- ज्यादातर बिजनेस अकाउंट में पूरी म्यूजिक लाइब्रेरी नहीं होती, उनके पास लिमिटेड म्यूजिक लाइब्रेरी ही होती है।
- बिजनेस अकाउंट एक ऐसी बिजनेस यूनिट के लिए हैं, जो पैसा कमा रही है या कुछ बेच रही है, इसलिए उनके पास एपीआई का एक्सेस होता है।

इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के लिए, ये कदम उठा सकते हैं
- सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
- ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट पर टैप करें।
- सेटिंग और पासवर्ड पर टैप कर लें।
- अकाउंट टाइप और टूल पर टैप करें।
- अब प्रोफेशनल अकाउंट पर स्विच कर लें।
- वह कैटेगरी चुनें, जो आपके बिजनेस का सबसे अच्छा डिस्क्रिप्शन करती हो।
- यहां बिजनेस का विकल्प चुनें।
इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाने में कोई पैसा खर्च नहीं होता है, हालांकि, अगर आप पोस्ट करने के लिए किसी थर्ड पार्टी के ऐप या सोशल मीडिया मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं, तो उनकी दरों के आधार पर फीस देना पड़ सकता है।
इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट दो तरह के होते हैं
- बिजनेस अकाउंट
- क्रिएटर अकाउंट
बिजनेस अकाउंट उन कारोबारियों के लिए अच्छा है, जो अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं और कस्टमर्स तक अपनी रीच बढ़ाना चाहते हैं। क्रिएटर अकाउंट उन पब्लिक फिगर, कंटेंट प्रोड्यूसर, कलाकारों और प्रभावशाली लोगों के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
Canva की मदद से, आप फ्री में इंस्टाग्राम हाइलाइट कवर बना सकते हैं। इसके लिए, अपने फोन या लैपटॉप से आपको Canva.com पर जाना होगा। अगर आपके पास पहले से अकाउंट नहीं है, तो आपको सबसे पहले एक अकाउंट बनाना होगा।
- इंस्टाग्राम हाइलाइट कवर बनाने के लिए Canva.com पर जाएं।
- सर्च बार में 'इंस्टाग्राम स्टोरी हाइलाइट' टाइप करें।
- यहां से आप अपने अपना पसंदीदा टेम्पलेट चुनें।
- यहां आप अपना टेम्पलेट चुन लेने के बाद टेक्स्ट को एडिट कर सकते हैं।
- Canva आपके डिजाइन को सीधे सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स पर पोस्ट कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: Instagram Edit Message Feature: अब इंस्टाग्राम यूजर्स मैसेज भेजने के बाद ऐसे कर सकते हैं एडिट
इसके लिए, आपको ये कदम उठाने होंगे
- वह ऐप चुनें जिसका इस्तेमाल आप अपने डिजाइन को शेयर करने के लिए करना चाहते हैं।
- एडिट के ऊपर कोने पर, शेयर करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसमें आप सोशल पर शेयर करें पर क्लिक कर लें।
इंस्टाग्राम पर हाइलाइट में बदलाव करने के लिए, बस अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर हाइलाइट को टैप करके रखें और 'एडिट हाइलाइट' विकल्प चुनें। वहां से, आप हाइलाइट का नाम और कवर फोटो एडिट कर सकते हैं। साथ ही, इसमें शामिल कहानियां जोड़ या हटा सकते हैं। आपका इंस्टाग्राम स्टोरी हाइलाइट कवर 9:16 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080 x 1920 पिक्सल होना चाहिए। आप कैनवा में इंस्टाग्राम हाइलाइट कवर कैसे बनाएं, इस पर ट्यूटोरियल भी देख सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों