Digital Marketing: सोशल मीडिया चलाने में है इंटरेस्ट, बनाएं Social Media Marketing में करियर

देश की लाखों कंपनिया अपने सोशल मीडिया हैंडल के लिए सोशल मीडिया एक्सपर्ट को हायर करती हैं। अगर आपको सोशल मीडिया में इंटरेस्ट है, तो आप इस फील्ड में बेहतर करियर बना सकती हैं। 

social media career options
अगर आप रोजाना फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर रील्स देखते हुए समय गुजारते हुए कीमती समय बिता देते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप सोशल मीडिया पर समय बिताते हुए कमाई भी कर सकती हैं। आपने कभी न कभी सोशल मीडिया पर अलग-अलग कंपनी के प्रोडक्ट, फेस्टिवल ऑफर्स, के बारे में देखा होगा। इन प्रोफाइल्स को मैनेज करने के लिए सोशल मीडिय.ा एक्सपर्ट की जरूरत होती है। कपंनी ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी अपनी प्रोफाइल को मैनेज करने के लिए एक्सपर्ट को हायर करते हैं। आज के समय में सोशल मीडिया एक्सपर्ट की डिमांड बढ़ गई है। अगर आप अपने करियर को बेहतर बनाना चाहती है, तो आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकती हैं।

सोशल मीडिया मैनेजर करते हैं ये काम

social media career option for beginners

  • सोशल मीडिया मैनेजर जिस कंपनी में काम करते हैं उस कंपनी सी सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए स्ट्रैटजी बनाते हैं, तो वह पेज कैसे और किस तरह से काम करेगा।
  • ब्रांड के नाम को और बेहतर बनाते हैं। कस्टमर सर्विस को और भी बेहतर बनाने के लिए रणनीति बनाते हैं। वेबसाइट ट्रैफिक के लिए काम करते हैं।
  • सोशल मीडिया पेज कंटेंट पर काम करते हैं। सोशल मीडिया कैंपेन को मैनेज करता है।
  • कंटेंट पर आए मैसेज कमेंट को समझ कर उनका जवाब देता है। ट्रेडिंग कंटेंट टेक्नोलॉजी पर काम करता है।
  • ब्रांड प्रोडक्ट, क्लाइंट के लिए काम करता है।

इसे भी पढ़ें- Career Tips: पेंटिंग में भी बना सकती हैं करियर, यहां जानें स्कोप से लेकर नौकरी तक की पूरी डिटेल्स

ऐसे बने सोशल मीडिया मार्केटर

इस फील्ड में करियर बनाने के लिए मार्केटिंग स्किल डेवलप करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बारीकियों के बारे में जाने और समझें। सभी सोशळ मीडिया जैसे लिक्डइन, एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, पिनटेरेस्ट जैसे प्लेटफार्म पर हम पर किस तरह से काम कर सकते हैं। किस तरह की पोस्ट से अच्छा रिजल्ट आ सकता है किससे नहीं इन सबके बारे में समझें।

एनालिसिस टूल्स का इस्तेमाल करने की समझ

how to apply social media manager

सोशल मीडिया मार्केटिंग एनालिसिस टूल्स का इस्तेमाल करें। ऑडियंस के रुझानों का एनालिसिस करें। एनालिसिस टूल्स के रूप में आप हूटसुइट, स्प्राउट सोशल और हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं। (करियर में लग गया है ब्रेक इन फील्ड में करें अप्लाई)

कंटेंट डिजाइन

कंटेंट डेवलपमेंट की जानकारी के साथ-साथ आप प्लेटफॉर्म के किस तरह के कंटेंट का काम करेगें। किस तरह के प्रोडक्ट से आप लोगों को कैच कर सकते हैं। इनकी जानकारी होनी बेहद जरूरी है।

इन तरह बनाएं करियर

देश की जानी-मानी कंपनियां इस कोर्स को करा रही हैं। ये कंपनियां प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड लॉग टर्म कोर्स के साथ शर्ट टर्म कोर्स करवाती है।

इसे भी पढ़ें- Career Tips: VFX इंडस्ट्री में बनाना चाहती हैं बेहतर करियर, जानें कौन-कौन से फील्ड में कर सकती हैं अप्लाई

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP