फेसबुक पर आपकी पोस्ट को कौन करता है लाइक और कौन इग्नोर, बस एक क्लिक से ऐसे लगाएं पता

आज के समय सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल बड़े से लेकर बुजुर्ग हर कोई करता है। साथ ही लोग इसका इस्तेमाल न केवल खबरें, इंटरटेनमेंट से जुड़ी वीडियो देखने के लिए करते हैं बल्कि पैसा कमाने के लिए करते हैं।
 facebook hacks

Facebook Privacy Hack: फेसबुक आजकल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हम अपनी भावनाओं, विचारों और तस्वीरों को यहां साझा करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी पोस्ट को कौन-कौन पसंद करता है। इसे हम सभी आसानी से देख सकते हैं। यह आपके सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी को बेहतर बनाने में भी मदद करता है।

क्या आपने कभी सोचा है कि फेसबुक पर आपकी पोस्ट को कौन लाइक करता है और कौन इग्नोर करता है? इसके बारे में भी आप जान सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप देख सकते हैं कि आपकी पोस्ट को किन लोगों ने इग्नोर किया है।

आपकी पोस्ट को कौन लाइक करता है?

facebook tips and tricks

आपकी पोस्ट को लाइक करने वाले लोग आमतौर पर आपके करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य या आपके समान रुचि रखने वाले लोग होते हैं। ये वे लोग होते हैं जो आपके साथ जुड़े हुए हैं और आपकी पोस्ट को देखकर खुश होते हैं। इसके अलावा, अगर आप किसी समूह से जुड़े हैं तो उस समूह के सदस्य भी आपकी पोस्ट को लाइक कर सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ, आपकी पोस्ट को इग्नोर करने वाले लोग वे हो सकते हैं जिनकी रुचियां आपके कंटेंट से मेल नहीं खाती हैं। अगर आप लगातार एक ही तरह का कंटेंट पोस्ट करते हैं तो लोग बोर हो सकते हैं और आपकी पोस्ट को नजर अंदाज कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप बहुत अधिक पोस्ट करते हैं तो लोग आपकी पोस्ट को देखने में रुचि खो सकते हैं।

इस ट्रिक से पता लगाएं किसने किया आपकी पोस्ट को इग्नोर

facebook tips and trick

  • आपकी पोस्ट को आपकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल किस पर्सन ने आपकी फोटो और वीडियो को लाइक नहीं किया है।
  • इसके लिए सबसे पहले फेसबुक को ओपन खोलें।
  • अब See All Friends ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद राइट पर लिखे Manage पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद Least Interacted With ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट खुल कर आ जाएगी, जिन लोगों ने आपकी पोस्ट पर लाइक नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें-आपकी Facebook Profile का अब कोई नहीं ले पाएगा स्क्रीनशॉट, सेटिंग में यूं करें बदलाव

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP