खोए हुए फोन को ढूंढने के लिए पता होना चाहिए IMEI नंबर, ऐसे करें चेक... मिलेगी बड़ी हेल्प

मार्केट में मिलने वाले सभी फोन में एक खास नंबर होता है जिसे इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट नंबर (IMEI) कहा जाता है। इसकी मदद खोए हुए फोन को ढूंढने में मदद मिलती है। 

 
How to search mobile phone imei number

वर्तमान समय में छोटी से लेकर बड़ी हर एक प्रकार की जानकारी को हम सभी मोबाइल फोन में सेव करके रखते हैं। लेकिन उस दौरान क्या हो जब फोन चोरी या गुम हो जाएगा। इस दौरान फोन में मौजूद डाटा का मिसयूज होने की चिंता बनी रहती है। बता दें, कि हमारे फोन में कई ऐसे फीचर पहले से मुहैया कराए जाते हैं ताकि ऐसी स्थिति में हम अपने फोन का किस तरह से पता लगा सकते हैं। कीपैड फोन के बैटरी के नीचे वाले हिस्से पर आईएमईआई नंबर लिखा होता है। इसके अलावा फोन बिल पर भी नंबर मौजूद होता है। अब आप सोच रहे होंगे कि स्मार्टफोन में नंबर कैसे चेक करें क्योंकि आज के फोन में बैटरी लॉक होती है। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से IMEI नंबर चेक कर सकते हैं।

जानिए क्या होता है मोबाइल इक्विपमेंट नंबर

imei number

इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट नंबर स्मार्टफोन का एक प्रकार का कोड होता है। मार्केट में मिलने वाले सभी फोन में 15 अंकों का एक नंबर पेश किया जाता है। यह नंबर सभी मोबाइल फोन का अलग होता है। सेम ब्रांड के स्मार्ट फोन का भी आईएमईआई कोड सेम नहीं होता है। IMEI नंबर की मदद से चोरी हुए फोन को खोजने के अलावा यह भी पता लगाया जा सकता है कि फोन असली है या नकली।

इस तरीके से पता करें IMEI नंबर

how to check imei number

IMEI नंबर पता करने के लिए आपके केवल कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन पर *#06# डायल करें। इसके बाद आपके फोन स्क्रीन पर एक कोड नजर आएगा। इस तरह से आप IMEI नंबर निकाल सकते हैं। इस कोड की मदद से आप अपने फोन ट्रैक कर उसे ढूंढ सकते हैं। अगर फोन में सिम कार्ड, इंटरनेट ऐक्सेस और जीपीएस लोकेशन भी नहीं है तब भी आप इस नंबर की मदद से अपने फोन को खोज सकते हैं। IMEI नंबर मोबाइल फोन बॉक्स पर लगे मॉडल नंबर और सीरियल नंबर वाले स्टिकर के पास मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- कहीं कोई आपको तो नहीं कर रहा है ट्रैक, इस ट्रिक की मदद से करें चेक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit-Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP