आप भी हैं क्रिकेट लवर, तो पिच क्यूरेटर बनने के लिए जान लीजिए योग्यता और प्रक्रिया

पिच क्यूरेटर किसी भी मैच में बेहद अहम रोल अदा करता है। पिच ही ये तय करती है कि ग्राउंड में मैच का डायरेक्शन क्या होगा। पिच को नम रखना है या ड्राई, घास कितनी रखनी है, आदि निर्णय लेने का काम पिच क्यूरेटर का ही होता है। तो चलिए इसमें करियर बनाने के लिए योग्यता, एक्सपीरियंस और अन्य प्रक्रिया क्या होगी, इस बारे में जान लेते हैं।
How to become pitch curator

अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं और इस खेल से जुड़े किसी खास प्रोफेशन में जाना चाहते हैं, तो पिच क्यूरेटर बनना एक शानदार विकल्प हो सकता है। पिच क्यूरेटर का काम क्रिकेट मैदान की पिच और आउटफील्ड को मेंटेन करना होता है, जिससे मैच के दौरान खिलाड़ियों को सही कंडीशन मिल सके। अगर आपको क्रिकेट पिच की देखभाल और ग्राउंड मेनटेनेंस में दिलचस्पी है, तो आइए जानते हैं कि पिच क्यूरेटर बनने के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं और प्रक्रियाएं जरूरी हैं।

पिच क्यूरेटर बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं

lesser known facts about stadium

शैक्षणिक योग्यता

पिच क्यूरेटर बनने के लिए किसी विशेष डिग्री की अनिवार्यता नहीं होती, लेकिन अगर आपके पास एग्रीकल्चर, टर्फ मैनेजमेंट, बॉटनी या ग्राउंड्सकीपिंग में डिग्री या डिप्लोमा है, तो यह मददगार साबित हो सकता है।कई संस्थान स्पोर्ट्स टर्फ मैनेजमेंट और ग्राउंड क्यूरेशन में सर्टिफिकेट कोर्स भी कराते हैं।

ग्राउंड्सकीपिंग और टर्फ मैनेजमेंट का ज्ञान

क्रिकेट पिच की मिट्टी, घास, नमी और रोलिंग के विज्ञान को समझना जरूरी है।अलग-अलग पिच कंडीशंस (स्पिन फ्रेंडली, बैटिंग ट्रैक, बाउंसी पिच) को तैयार करने का अनुभव होना चाहिए। मौसम के हिसाब से पिच की देखभाल करने की जानकारी होनी चाहिए।

तकनीकी कौशल और अनुभव

ग्राउंड में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों (रोलर, ग्रास कटर, कवरिंग शीट आदि) का ज्ञान होना जरूरी है।यदि आप किसी क्रिकेट स्टेडियम, क्लब या अकादमी में असिस्टेंट क्यूरेटर के रूप में काम करें, तो अनुभव बढ़ेगा।

पिच क्यूरेटर बनने की प्रक्रिया

Stadium rules

किसी ग्राउंड या स्टेडियम में इंटर्नशिप करें

यदि आप शुरुआत करना चाहते हैं, तो किसी क्रिकेट क्लब, राज्य क्रिकेट एसोसिएशन या स्टेडियम में इंटर्नशिप करें।कई बड़े क्रिकेट स्टेडियम में असिस्टेंट क्यूरेटर की जरूरत होती है, जहां आपको काम सीखने का मौका मिलेगा।

बीसीसीआई या राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के कोर्स करें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और कई राज्य क्रिकेट संघ पिच क्यूरेशन से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स कराते हैं।इन कोर्स में पिच की मिट्टी, घास, नमी नियंत्रण और ग्राउंड्सकीपिंग के बारे में सिखाया जाता है।

इसे भी पढ़ें-BCCI Secretary Jay Shah बने ICC के चेयरमैन, जानें क्या होगी सैलरी और सुविधाएं?

अनुभव हासिल करें और प्रमाण पत्र प्राप्त करें

Stadium rules in India

अनुभव के आधार पर आप जूनियर क्यूरेटर से सीनियर क्यूरेटर बन सकते हैं।बीसीसीआई और अन्य क्रिकेट बोर्ड अनुभवी क्यूरेटर्स को ही अपने स्टेडियम्स के लिए नियुक्त करते हैं।

इसे भी पढ़ें-स्टेडियम के नियम तोड़कर क्रिकेट मैच के दौरान अगर मैदान में घुस जाए फैन, तो क्या मिलती है सजा? जानिए नियम

स्टेट या नेशनल क्रिकेट बोर्ड से जुड़े

एक बार जब आपके पास अच्छा अनुभव हो जाए, तो आप बीसीसीआई, आईपीएल टीमों या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमों के साथ काम कर सकते हैं।कई क्रिकेट संघ अनुभवी क्यूरेटर्स को हाई-प्रोफाइल मैचों के लिए हायर करते हैं।

इसे भी पढ़ें-इंडियन क्रिकेट टीम की जीती हुई ICC ट्रॉफियां कहां रखी जाती हैं? जानिए आप कैसे कर सकते हैं इनका दीदार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP