UPPSC PCS Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 220 पदों को भरा जाएगा। यूपीपीएससी में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए, आपको इन नियमों का पालन करना होगा:
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के वेबसाइट https://otr.pariksha.nic.in पर One Time Registration (OTR) के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसे भी पढ़ें: UPPSC PCS Mains Exam: डेटशीट हुई जारी, जानें कब शुरू हो रही हैं परीक्षाएं
- सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- "उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024" लिंक पर क्लिक करें।
- "Fill up the application form" लिंक पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक विवरण भरें।
- अपनी स्कैन की गई हाल में ली गई फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- "जमा करें" बटन पर क्लिक करें।
- अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट लें।
यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए 1 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी, 2024 है। आवेदन शुल्क का भुगतान 29 जनवरी, 2024 तक किया जा सकता है। साथ ही इसमें उम्मीदवार 9 फरवरी, 2024 तक अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं।
यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए पात्रता क्या है?
यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को इन पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:
- उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2024 के मुताबिक 21 वर्ष होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- साथ ही उम्मीदवार को अलग अलग पद के हिसाब से उसकी योग्यता और मांगी गई डिग्री होना चाहिए।
- उदाहरण के तौर पर उप रजिस्ट्रार, सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन) पद के लिए कानून के विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- ऐसे कुल 12 पद हैं, जिनकी योग्यता के आधार पर ही आवेदन कर सकते हैं।
यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 का पैटर्न क्या है?
यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 में दो चरण होंगे:
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination): प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे, प्रत्येक पेपर में 200 अंक होंगे। दोनों पेपरों की अवधि 2 घंटे होगी।
- मुख्य परीक्षा (Main exam): मुख्य परीक्षा में आठ पेपर होंगे, प्रत्येक पेपर में 200 अंक होंगे। सभी पेपरों की अवधि 3 घंटे होगी।

यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए एप्लीकेशन फीस क्या है?
- सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए: 125 रुपये है
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए: 65 रुपये है
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए: 25 रुपये फीस है।
इसे भी पढ़ें: पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो भारत में होने वाली इन परीक्षाओं की करें तैयारी
यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा तिथि क्या है?
यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा की तिथि आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी की जाएगी।
यूपी पीसीएस प्री 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,साथ ही यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवार को भर्ती में आवेदन पत्र भरने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेनी चाहिए।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों