IBPS Clerk Recruitment 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, आईबीपीएस में 6128 क्लर्क के पदों निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये और SC, ST, PWD श्रेणियों के लिए 175 रुपये है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 6128 क्लर्क पदों को भरा जाएगा।

 
IBPS Clerk Notification , Exam Date, Eligibility, Fee apply for banking exams in

IBPS Clerk Recruitment 2024: भारतीय बैंकिंग कर्मचारी चयन संस्थान (IBPS) ने अपनी वेबसाइट सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंकों के लिए CRP क्लर्क-XIV (बैंक क्लर्क भर्ती 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 6128 क्लर्क पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें, आईबीपीएस हर साल बैंक पीओ, क्लर्क और ऑफिस असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्तियां निकालता है। यहां आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी दी गई है।

IBPS Clerk Recruitment 2024: कब कर सकते हैं अप्लाई?

भारतीय बैंकिंग कर्मचारी चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने 30 जून को CRP क्लर्क-XIV (बैंक क्लर्क भर्ती 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 21 जुलाई 2024 तक चलेगी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन और अपलोड करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।

Will there be an IBPS Clerk exam in , IBPS Clerk Notification

IBPS Clerk Recruitment 2024: भर्ती में भाग लेने वाले बैंक?

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी), केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी), यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सीबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम), इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक।

IBPS Clerk Recruitment 2024: अप्लाई करने के लिए योग्यता?

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया हो। भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की उम्र 20 से 28 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी। आईबीपीएस भर्ती में अप्लाई करने के जनरल कैटेगरी के छात्रों को 850 रुपये और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 175 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

IBPS Clerk Recruitment 2024: कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं
  • नोटिफ़िकेशन के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
  • योग्य उम्मीदवार क्लर्क पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप बाइ स्टेप जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध होती है।
ibps clerk  notification released vacancies in bengal v tovnzad

इसे भी पढ़ें: IBPS Clerk PO Notification 2024: जल्द जारी किए जा सकते हैं आईबीपीएस क्लर्क और PO भर्ती नोटिफिकेशन, यहां है पूरी जानकारी

IBPS Clerk Recruitment 2024: आईबीपीएस भर्ती कब होगी?

प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (Pre-examination Training) क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट सितंबर 2024 में घोषित होना है। मुख्य परीक्षा (Main Exam) सितंबर या अक्टूबर 2024 में हो सकती है। इसकी सटीक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट अप्रैल 2025 जारी होगी।

IBPS Clerk Recruitment 2024: कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

आईबीपीएस पीओ की मुख्य परीक्षा में चार खंड होते हैं। रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता, सामान्य, अर्थव्यवस्था, बैंकिंग जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, डेटा विश्लेषण और व्याख्या। इसके अलावा, अंग्रेज़ी भाषा (पत्र लेखन और निबंध) के लिए एक Descriptive Test भी होता है। वहीं, आईबीपीएस पीओ की प्रारंभिक परीक्षा में तीन खंड होते हैं अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता, तर्क क्षमता। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते हैं और इसकी अवधि 60 मिनट की होती है। इसमें हर खंड के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है।

there be an IBPS Clerk exam in , IBPS Clerk Notification

इसे भी पढ़ें: 40 साल की उम्र में भी बन सकते हैं Bank PO, जानिए कैसे

इन तारीखों को ध्यान में रखते हुए तैयारी करें और संबंधित तारीख के अनुसार आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा की तैयारी और अन्य जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करें। अधिक जानकारी के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in पर समय-समय पर ताजा जानकारी पा सकते है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP