
(IBPS Clerk PO Notification 2024) इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर, बैंक क्लर्क भर्ती, आरआरबी पीओ आरआरबी क्लर्क नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। ऐसे में जो उम्मीदवारों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। जानकारी के मुताबिक आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, आरआरबी पीओ और आरआरबी क्लर्क के लिए प्रीलिम्स एग्जाम अगस्त में होने जा रहा है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर कर सकेंगे।

अभी फिलहाल IBPS PO, क्लर्क, आरआरबी का नोटिफिकेशन जारी होने के बारे में आईबीपीएस ने किसी तरह की कोई पुख्ता तारीख तो नहीं बताई है, लेकिन संभावना है कि इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जून के पहले या दूसरे हफ्ते में जारी हो सकता है। नोटिफिकेशन के बाद आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इसी नोटिफिकेशन में वैकेंसी, पदों की संख्या, आवेदन शुल्क संबंधित सभी डिटेल्स भी शामिल होंगी। अब ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं, वह अपनी तैयारी अच्छी तरह से करें।
आईबीपीएस बैंक के इन एग्जाम की तारीख आईबीपीएस ने अपने कैलेंडर में जरूर बताई थी, इसीलिए ऐसा कहा जा रहा है कि नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है। आपको बता दें, ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I के लिए प्रारंभिक परीक्षाएं 3, 5, 10, 17 और 18 अगस्त को होने की संभावना है। इन परीक्षाओं के लिए सबसे पहले नोटिफिकेशन जारी हो सकती है। वहीं, आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 19 और 20 अक्टूबर को निर्धारित है और एग्जाम 30 नवंबर को होने की उम्मीद है। आईबीपीएस एसओ का प्रीलिम्स एग्जाम 09 सितंबर और मेंस एग्जाम 14 दिसंबर को होने की संभावना बताई जा रही है।
इसे जरूर पढ़ें - NEET UG Result 2024: नीट यूजी का रिजल्ट हुआ जारी, चेक करने के अलावा स्कोरकार्ड के बारे में सब कुछ
पहले जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 24, 25 और 31 अगस्त को और मेंस एग्जाम 13 अक्टूबर को होने की उम्मीद है। वहीं इन सभी परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जाएंगे और प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन विंडो होगी।
इसे जरूर पढ़ें - इन स्किल्स की बदौलत स्कूल स्टूडेंट्स कर सकते हैं अपने सक्सेसफुल करियर की शुरुआत

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Officialsite
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।