
Delhi University Ambedkar College Recruitment 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेडकर कॉलेज ने शिक्षण और शैक्षणिक कार्यों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत कुल 71 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स audrec.samarth.edu.in वेबसाइट पर जाकर तय अंतिम तिथि तक फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि शैक्षणिक योग्यता और एक्सपीरियंस के आधार पर चयन लिस्ट तैयार की जाएगी। अगर आप भी प्रोफेसर पद पर नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो आप डॉ. भीमराव अंबेडकर में निकले पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन पदों पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आयु सीमा, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और शुल्क क्या तय की गई है।

संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री और वैध NET/SLET/SET योग्यता। यूजीसी विनियम 2009/2016 के अनुसार पीएचडी प्राप्त उम्मीदवारों को NET की आवश्यकता से छूट दी गई है।
संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री अनिवार्य है, साथ ही कम से कम आठ वर्ष का शिक्षण या अनुसंधान अनुभव और कम से कम सात उच्च गुणवत्ता वाले प्रकाशन होने चाहिए।
पीएचडी की डिग्री और कम से कम दस वर्षों के शिक्षण/अनुसंधान अनुभव वाले एक प्रतिष्ठित विद्वान। उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के चयन मानदंडों के अनुसार महत्वपूर्ण अनुसंधान स्कोर प्रदर्शित करना होगा।
इसे भी पढ़ें- UP Lekhpal Bharti 2025: यूपी लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, महिलाओं के लिए 15 हजार पद आरक्षित; यहां जानें जरूरी डिटेल्स

लाइब्रेरियन पदों के लिए आवेदक के पास लाइब्रेरी साइंस में पीजी डिग्री के साथ 10 वर्ष का अनुभव और पीएचडी होनी चाहिए। साथ ही असिस्टेंट लाइब्रेरियन पदों पर आवेदन के लिए लाइब्रेरी/ इंफॉर्मेशन साइंस में 55% अंकों के साथ पीजी होना चाहिए।
सहायक निदेशक (शारीरिक शिक्षा) के लिए स्पोर्ट्स साइंस/फिजिकल एजुकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, जिसमें 55% से अधिक खेल भागीदारी होनी चाहिए।
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 1000 रुपये वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, चयनित उम्मीदवार को उनकी नौकरी के हिसाब से, 57,700 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा।

आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों को audrec.samarth.edu.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सभी सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट के साथ 16 जनवरी 2026 तक कॉलेज के निर्धारित पते डिप्टी रजिस्ट्रार रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन सेल रूम नंबर 31-ए डॉ. बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली लुधियाना रोड कश्मीरी गेट कैंपस दिल्ली 110006 पर भेजना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें- UP Board Exam 2026 Dates: यूपी बोर्ड की परीक्षा कब से शुरू होगी? यहां देखें एग्जाम शेडयूल और सेंटर से जुड़ी डिटेल्स
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit-Freepik, Delhi university official website
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।