इंटरव्यू में  'हम आपको नौकरी क्यों दें' का दीजिए ये जवाब, हो सकती हैं सेलेक्ट

इंटरव्यू में 'हम आपको नौकरी क्यों दें' का जवाब देने के लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बताएंगे कि आप इसका क्या जवाब दे सकती हैं। 

what should you answer for why we should hire your for this role in hindi

इंटरव्यू में आपसे कई सारे प्रश्न पूछे जाते हैं और अगर आप उन सभी के जवाब सही से देते हैं तो आपके सेलेक्ट होने की संभावना बहुत अधिक हो जाती है। अक्सर इंटरव्यू में 'हम आपको नौकरी क्यों दें' का प्रश्न पूछा जाता है जिसका उत्तर देने में शायद थोड़ा घबरा जाती होंगी लेकिन हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस सवाल का जवाब दे सकती हैं ताकि आपके सेलेक्ट होने की संभावना अधिक हो जाए और आपका जवाब सभी को पसंद भी आए। तो चलिए जानते हैं कि आप इंटरव्यू में 'हम आपको नौकरी क्यों दें' इसका जवाब क्या दे सकती हैं।

इंटरव्यू में बताएं अपनी स्किल्स

interview tips

इंटरव्यू में 'हम आपको नौकरी क्यों दें' के जवाब में आपको यह जरूर बताया चाहिए की आपके अंदर क्या स्किल्स हैं और आपके अंदर ऐसे कौन-कौन से गुण हैं जो कंपनी में सेलेक्ट होने वाले व्यक्ति के अंदर जरूर होने चाहिए। इंटरव्यू में आपकी स्किल्स के बारे में अगर आप सही से जानकारी देते हैं और साथ में आपको कंपनी के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर अपनी स्किल्स के बारे में जानकारी देनी चाहिए।

अपने मजबूत पक्ष को बताएं

आपको इंटरव्यू में 'हम आपको नौकरी क्यों दें' के जवाब में यह भी जरूर जोड़ना चाहिए कि आपके कौन-कौन से मजबूत पक्ष हैं और अपनी उपलब्धियों के बारे में आपको जरूर जानकारी देनी चाहिए। इससे आपके सेलेक्शन की संभावना बहुत अधिक हो जाती है और कंपनी को इससे यह भी पता चलेगा कि आप किस पोजीशन के लिए परफेक्ट होंगी।(अगर होना है जल्द ही जॉब के लिए शोर्टलिस्ट तो रेज्यूमे में शामिल करें इन बातों को)

आप अपने मजबूत पक्षों के बारे में एक लाइन में जवाब ना देकर आपको इंटरव्यू में उदाहरण के साथ बताया होगा ताकि उससे आपकी बात और स्पष्ट हो सके। इसके साथ-साथ आपको इंटरव्यू में 'हम आपको नौकरी क्यों दें' के जवाब को देते वक्त अपने आत्मविश्वास को नहीं खोना चाहिए और कमजोर नहीं दिखना चाहिए। इससे आपके सेलेक्शन की संभावना कम भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंः पाना चाहती हैं नौकरी तो इंटरव्यू में खुद को ऐसे करें रिप्रजेंट, फॉलों करें ये टिप्स

अपने जवाब को रखें स्पष्ट

आपको अपने इंटरव्यू में 'हम आपको नौकरी क्यों दें' के जवाब को संक्षिप्त रखना होगा और स्पष्ट भी रखना होगा। इसके साथ-साथ आपको साधारण जवाब जैसे 'मैं बहुत मेहनत करती हूं' और 'मैं इस काम को आसानी से कर लूंगी' आदि इंटरव्यू में नहीं देनी चाहिए।

ये सभी जवाब बहुत असंतोषजनक भी होते हैं और इंटरव्यू में आपका जवाब आपकी एबिलिटी पर भी फोकस होना चाहिए। (करिअर में लग गया हो ब्रेक तो ये 4 संस्‍थाएं महिलाओं को देंगी फिर ) इसके साथ-साथ आपको यह जवाब देते समय एक ऐसा उदाहरण भी देना चाहिए जिससे यह बात भी सामने आए कि आप किस तरह से अपने प्रोजेक्ट को निर्धारित समय के अंदर करती हैं।

इसे भी पढ़ें: महिलाएं इन 5 सस्ते और बेहतरीन कोर्स से बना सकती हैं करियर

अगर आप इन सभी बातों को अपने जवाब में जोड़ेंगी तो उससे इंटरव्यू में आपके सेलेक्ट होने की संभावना अधिक हो जाएगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP