मोबाइल गीला हो जाने पर चावल के डिब्बे में डालने की क्यों दी जाती है सलाह? एक्सपर्ट से जानें

मोबाइल अगर गलती से पानी में गिर जाए, तो आमतौर पर लोग इसे तुरंत चावल के डिब्बे में डालने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों कहा जाता है। चलिए इस लेख में एक्सपर्ट से जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों-
how rice can help rescue your device from water damaged

वर्तमान में हमारा मोबाइल फोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। अब ऐसा मानो कि इसके बिना सांस लेना भी मुश्किल है। लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि हमारा मोबाइल अचानक पानी में गिर जाता है या गलती से गीला हो जाता है, जिससे हमारी परेशानी बढ़ जाती है। फोन को खराब से बचाने के लिए हम सभी तुरंत इसे चावल के डिब्बे में डाल देते हैं। यह तरीका एक लोकप्रिय और घरेलू उपाय है, जो कई बार कारगर भी साबित होता है। लेकिन ऐसे में सवाल यह आता है कि आखिर गीला होने पर चावल के डिब्बे में फोन को रखने की सलाह क्यों दी जाती है।

क्या आपने भी सुना है कि अगर आपका मोबाइल गीला हो जाए, तो उसे चावल के डिब्बे में डाल देना चाहिए? अगर हां, तो इस लेख में मुकेश मोबाइल सर्विस सेंटर के अभय शर्मा से जानते हैं आखिर ऐसा क्यों कहा जाता है।

चावल के डिब्बे में फोन रखने के पीछे का कारण?

rice fix a water damaged phone

चावल में पानी को अवशोषित करने की अद्भुत क्षमता होती है। जब मोबाइल फोन गीला होता है, तो उसकी इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्स और बैटरी में नमी घुस सकती है, जिससे डिवाइस खराब या पूरी तरह से काम करना बंद कर सकता है। चावल, विशेष रूप से उसके छोटे-छोटे दाने, नमी को अपने अंदर सोखने में सक्षम होते हैं। जब आप गीले मोबाइल फोन को चावल के डिब्बे में डालते हैं, तो यह चावल फोन से नमी को अवशोषित कर लेता है, जिससे फोन के अंदर की नमी बाहर निकल जाती है और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स सुरक्षित रहते हैं।

इसे भी पढ़ें-फोन का चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर साफ करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान

क्या सच में नमी सोखने का काम करता है चावल?

How to use rice for water damage

चावल के दानों के अंदर छोटे-छोटे पॉइंट होते हैं, जो हवा और नमी को अवशोषित कर सकते हैं। अगर फोन के अंदर अधिक मात्रा में नमी चली गई है, तो चावल वाला उपाय कम कारगर साबित हो सकता है। इस दौरान चावल के दानों में नमी को सोखने की गति धीमी हो सकती है। अब ऐसे में फोन के अंदर की गहरी नमी पूरी तरह से नहीं निकल पाती। चावल के डिब्बे में मोबाइल रखने की सलाह आपातकालीन स्थिति में आपको थोड़ी बहुत मदद कर सकती है।

इसे भी पढ़ें-क्या फोन की वारंटी पानी से हुए नुकसान को कवर करती है? जानिए क्या कहता है नियम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP