How Do You Fix A Phone That Fell In Water: फोन हमारी जिंदगी का एक बहुत ही अहम हिस्सा बन चुका है। इसमें जरा भी खराबी आ जाए तो हमारे कई काम रुक सकते हैं। कई बार लापरवाही के कारण हमारा फोन पानी में भी गिर जाता है। ऐसे में आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिससे पानी में गिरे हुए फोन को आप घर में ही फिक्स कर सकते हैं। जानते हैं क्या हैं वो टिप्स
अगर कभी आपका फोन पानी में गिर जाए तो इसे तुरंत ऑन करने की कोशिश ना करें। इससे आपका फोन पूरी तरह से डैमेज हो सकता है। अगर पानी में गिरने के बाद भी आपका फोन ऑन है तो इसे फटाफट ऑफ कर दें। इससे फोन डैमेज होने से बच सकता है।
पानी में से फोन निकालने के बाद सबसे पहले आपको इसे टिशू पेपर से साफ करना चाहिए,ताकि फोन के अंदर जमा पानी टिशू पेपर सोख ले और फोन के अंदर जाने की गुंजाइश न रहे।अगर आपके फोन फोन से बैटरी निकलता है तो इसे तुरंत निकाल कर पूरी तरह से सुखा दें ,हालांकि अब नॉन रिमूवेबल बैटरी आती है तो आप फोन सूखने तक स्विच ऑफ करके रख दें।
अक्सर फोन सुखाने के लिए लोग हीटर या हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस गलती से आपको बचना चाहिए, क्योंकि फोन में जो लगी चिप होती है वो हीट से खराब हो सकती है आप धूप या पंखे की हवा में फोन को सुखाने के लिए रख दें।
कई बार फोन बाहर से तो सूखा हुआ नजर आता है लेकिन अंदर नमी बनी रहती है। ऐसे में आप किसी हार्डवेयर की दुकान से पानी सूखने वाला कपड़ा ले लें और इसमें फोन को लपेट कर रख दें। इसके अलावा आप नमी सूखने के लिए चावल की बोरी में फोन को रखकर पूरे दिन के लिए छोड़ दें। इससे भी नमी खत्म हो जाएगी।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें-इन टिप्स से करें कॉटन शर्ट को आसानी से प्रेस और फोल्ड, बिगनर्स के लिए बेस्ट है ये तरीका
सिलिका जेल्स का इस्तेमाल करें
फोन को सुखाने के लिए आप एक पॉलिथीन में सिलिका जेल डालकर इसमें मोबाइल को रखकर कुछ घंटे के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से पानी सूख जाएगा।
यह भी पढ़ें-Cleaning Tips: व्हाइट बेडशीट के पीलेपन को इस जादुई पाउडर की मदद से ऐसे करें सफेद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।