herzindagi
what will happens if you dont put your phone on airplane mode in hindi

अगर प्लेन में फोन फ्लाइट मोड में नहीं रखा तो क्या होगा?

क्या आपने कभी सोचा है फ्लाइट में उड़ान के दौरान आपको मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड में क्यों रखना होता है? चलिए इस लेख में हम आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-30, 13:59 IST

प्लेन में सफर के दौरान कई सारे निर्देश दिए जाते हैं। इसमें से एक निर्देश यह भी होता है कि फ्लाइट की उड़ान के दौरान आपको अपना मोबाइल फोन फ्लाइट मोड में रखना होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर आपको ऐसा करने को कहा क्यों जाता है? अगर आप फ्लाइट में उड़ान के दौरान फोन पर बात कर लेंगे तो इससे क्या नुकसान हो सकता है? तो चलिए इस लेख में जानते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है।

क्या होता है फ्लाइट मोड?

what actually happens if you dont put your phone on airplane mode

फ्लाइट मोड का संबंध नेटवर्क से जुड़े कामों जैसे कॉलिंग और इंटरनेट से होता है और जब अपने फोन में इसे आप ऑन करते हैं तो फिर आपका फोन नेटवर्क से कनेक्शन नहीं बनाता है। प्लेन में मोबाइल के एयरप्लेन मोड बंद न होने से उससे निकलने वाली तरंगे और जगह के सम्पर्क सिस्टम से जुड़ने लगती हैं। ऐसे में विमान का रेडियो स्टेशन से सम्पर्क टूट जाता है और पायलट को निर्देश सुनाई नहीं दे पाते और ऐसा होने पर विमान के क्रैश होने की संभावना बढ़ जाती है।

फ्लाइट मोड ऑन होने के बाद भी आप फोन के स्टोरेज में पहले से सेव फिल्म और वीडियोज देख सकती हैं या म्यूजिक सुन सकती हैं। कुछ स्मार्टफोन्स में तो फ्लाइट मोड ऑन होने के बाद भी ब्लूटूथ और वाईफाई इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- लंबी फ्लाइट की जर्नी को बनाना है मज़ेदार तो इन बातों का रखें ख्याल

क्यों रखते हैं फ्लाइट मोड ऑन?

विमान में उड़ान के दौरान हर व्यक्ति को मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड में रखने को कहा जाता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो यह उड़ान के दौरान फ्लाइट के नेविगेशन सिस्टम में बाधा आ सकती है, जिससे फ्लाइट को उड़ाने में समस्या होती है। इसी वजह से हवाई सफर में खासकर उड़ान भरने के दौरान फोन को फ्लाइट मोड में रखने की सलाह दी जाती है।

आपको बता दें कि उड़ान के दौरान पायलट हमेशा राडार और कंट्रोल रूम के कॉन्टेक्ट में रहता है। (पहली बार हवाई यात्रा करते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान)लेकिन, अगर आप फोन को फ्लाइट मोड पर नहीं रखते हैं तो इससे पायलट को कम्युनिकेट करने में भी दिक्कत होगी और साथ ही कंट्रोल रूप से सम्पर्क करने में भी प्रॉब्लम होगी। जिससे फ्लाइट के रास्ता भटक जाने या कोई दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। इन सभी कारणों को ध्यान में रखकर ही फ्लाइट मोड ऑन करने का निर्देश दिया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- फ्लाइट लेने से पहले एयरपोर्ट पर बिल्कुल भी न करें ये काम

इस कारण से ही प्लेन में फोन फ्लाइट मोड ऑन रखना जरूरी होता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।