-1765185602574.webp)
हम सभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल में ऐसे कई एप्स हैं जो आप पर पूरी नजर रखते हैं। गूगल मैप, यूट्यूब, जीमेल (Gmail), गूगल फाेटोज, इन सबमें कहीं न कहीं गूगल मौजूद रहता है। कई बार हम अपने फोन की लोकेशन ऑफ कर देते हैं। इससे हमें लगता है कि हमारी लोकेशन ट्रैक नहीं हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है। कई बार GPS ऑफ रखने पर भी गूगल आपकी लोकेशन जान लेता है।
कई बार लोग इस बात को लेकर परेशान हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि GPS ऑफ होने पर भी Google किन तरीकों से लोकेशन पता कर सकता है और इसे रोकने के लिए आप क्या कर सकती हैं। आइए जानते हैं-

जब आपका फोन किसी WiFi से कनेक्ट होता है, तो गूगल आसपास के नेटवर्क से आपकी लोकेशन का अंदाजा लगा लेता है। इसका मतलब साफ है कि अगर आपकी लोकेशन ऑफ है लेकिन वाईफाई ऑन है ताे आपकी लोकेशन ट्रेस हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: PAN Card गुम या खराब हो गया है? 50 रुपए की मामूली फीस में घर आ जाएगा नया PVC कार्ड, जानें आसान स्टेप्स
अगर आपके फोन में ब्लूटूथ ऑन है और आपका डिवाइस पास के ब्लूटूथ डिवाइस से जुड़ा है या कभी जुड़ा था, तो लोकेशन ट्रैक हो सकती है। इससे बचने के लिए करें ये काम-
जब कभी भी आपकी लोकेशन ऑन रही हो, तो गूगल उसका रिकॉर्ड रख लेता है। कब कहां गईं, कितनी देर रुकी, किस रास्ते से गुजरी, सब डेटा हिस्ट्री में सेव हो जाता है। बाद में GPS ऑफ होने के बाद भी इन्हीं रिकॉर्ड के आधार पर Google लोकेशन जान सकता है। लोकेशन हिस्ट्री ऐसे बंद कर सकती हैं-
आप सोचती हैं कि GPS ही लोकेशन बताता है, लेकिन Google WiFi से भी आपकी पोजिशन पता कर सकता है। जैसे ही आप किसी WiFi नेटवर्क से कनेक्ट होती हैं, तो गूगल लोकेशन का आइडिया लगाता रहता है।
-1765185992985.jpg)
अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल कर रही हैं, तो आपका IP एड्रेस लोकेशन का संकेत देता है। स्लो इंटरनेट हो तब भी गूगल लोकेशन का अंदाजा लगा लेता है।
इन तीनों सेक्शन में जाकर आपको ट्रैकिंग ऑफ करना होगा। इससे गूगल आपके इंटरनेट इस्तेमाल और लोकेशन की निगरानी बहुत हद तक रोक देगा।
इसे भी पढ़ें: Cyber Insurance Policy: साइबर फ्रॉड का डर सता रहा है? तुरंत लें ये सुरक्षा बीमा; नहीं डूबेगा एक भी पैसा
अगर गूगल आपकी लेाकेशन सेव कर रहा है, तो इन सेटिंग्स को ऑफ करने से गूगल आपकी हर मूवमेंट ट्रैक नहीं कर पाएगा। हालांकि इसे पूरी तरह से रोकना मुश्किल है, लेकिन आपकी प्राइवेसी काफी बेहतर हो जाएगी।
तो अगली बार जब आपको लगे कि GPS ऑफ करने से सब कुछ सेफ है, तो याद रखें लोकेशन ट्रैकिंग के कई और रास्ते भी मौजूद हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें