herzindagi
drain your battery

स्मार्टफोन में लोकेशन ऑन रखना पड़ सकता है महंगा, जानिए कैसे जल्दी खत्म होती है बैटरी

इस आर्टिकल में हम आपको स्मार्टफोन में लोकेशन ऑन रखने की वजह से किस तरह से आपकी बैटरी की कम हो सकती है। इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-03, 20:14 IST

अगर आपके स्मार्टफोन में बैटरी नहीं है तो आपका फोन उस समय किसी को काम का नहीं है।  स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने के कई सारे कारण हैं और इसमें एक कारण लोकेशन ऑन रखना भी है।  इस आर्टिकल में हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि लोकेशन ऑन रखने से कैसे बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।  वहीं इस आर्टिकल में हम आपको बैटरी बचाने के लिए क्या करें इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं।  

एक्टिव मोड पर रहता है GPS

Check Track Location

स्मार्टफोन की लोकेशन ऑन रहती हैं तो GPS एक्टिव मोड पर रहता है। वाई-फ़ाई और मोबाइल नेटवर्क में रहने के दौरान आपकी लोकेशन को ट्रैक होती है और इस वजह से बैटरी जल्दी ही खत्म हो जाती है।  

इसे भी पढ़ें- स्मार्टफोन में कितने तरह के होते हैं Sensor और कैसे करते हैं काम? आप भी जानिए

ऐप्स रहती हैं एक्टिव

लोकेशन ऑन करने की वजह से बैकग्राउंड में कई सारे ऐप चलते रहते हैं जिसकी वजह से बैटरी पर लोड पड़ता है और ये तब भी होता है जब सभी ऐप को इस्तेमाल करना बंद कर देती हैं।  इसी के साथ कुछ कुछ ऐप्स रीयल-टाइम में आपकी लोकेशन अपडेट करती रहती हैं और इस वजह से भी बैटरी खर्च होती है।  

वाई-फाई और मोबाइल नेटवर्क  

जब GPS सही तरह से आपकी लोकेशन नहीं ट्रैक कर पाता है।  तब वाई-फाई और मोबाइल नेटवर्क की मदद से आपको लोकेशन ट्रैक होती है और इस वजह से बैटरी की खपत होती है।

इस तरह बचाएं स्मार्टफोन की बैटरी

Phone Battery

  • स्मार्टफोन की बैटरी बचाने के लिए आप लोकेशन ऑफ करें और इसे तभी ओं करें जब आपको इसकी जरूरत पड़े।  
  • बैकग्राउंड में चल रही हैं ऐप को बंद कर दें साथ ही, इसपर लोकेशन एक्सेस सीमित कर दें।  
  •  GPS की खपत कम हो इसके लिए आप बैटरी सेवर मोड का उपयोग करें
  • वाई-फाई और ब्लूटूथ को बंद करें ताकि बैटरी जल्दी खत्म ना हो।  
  • ऐप्स को हमेशा लोकेशन एक्सेस देने आप्शन का चुनाव करें।  

यह विडियो भी देखें

इस भी पढ़ें- क्या आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन भी हो जाती है ब्लैक आउट? जानिए कारण और ठीक करने का आसान तरीका

इस तरह की टिप्स को अपनाकर आप बैटरी लाइफ बेहतर होगी साथ ही,फोन ज्यादा समय तक चलेगा। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।