अगर आपके स्मार्टफोन में बैटरी नहीं है तो आपका फोन उस समय किसी को काम का नहीं है। स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने के कई सारे कारण हैं और इसमें एक कारण लोकेशन ऑन रखना भी है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि लोकेशन ऑन रखने से कैसे बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको बैटरी बचाने के लिए क्या करें इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं।
एक्टिव मोड पर रहता है GPS
स्मार्टफोन की लोकेशन ऑन रहती हैं तो GPS एक्टिव मोड पर रहता है।वाई-फ़ाई और मोबाइल नेटवर्क में रहने के दौरान आपकी लोकेशन को ट्रैक होती है और इस वजह से बैटरी जल्दी ही खत्म हो जाती है।
ऐप्स रहती हैं एक्टिव
लोकेशन ऑन करने की वजह से बैकग्राउंड में कई सारे ऐप चलते रहते हैं जिसकी वजह से बैटरी पर लोड पड़ता है और ये तब भी होता है जब सभी ऐप को इस्तेमाल करना बंद कर देती हैं। इसी के साथ कुछ कुछ ऐप्स रीयल-टाइम में आपकी लोकेशन अपडेट करती रहती हैं और इस वजह से भी बैटरी खर्च होती है।
वाई-फाई और मोबाइल नेटवर्क
जब GPS सही तरह से आपकी लोकेशन नहीं ट्रैक कर पाता है। तब वाई-फाई और मोबाइल नेटवर्क की मदद से आपको लोकेशन ट्रैक होती है और इस वजह से बैटरी की खपत होती है।
इस तरह बचाएं स्मार्टफोन की बैटरी
- स्मार्टफोन की बैटरी बचाने के लिए आप लोकेशन ऑफ करें और इसे तभी ओं करें जब आपको इसकी जरूरत पड़े।
- बैकग्राउंड में चल रही हैं ऐप को बंद कर दें साथ ही, इसपर लोकेशन एक्सेस सीमित कर दें।
- GPS की खपत कम हो इसके लिए आप बैटरी सेवर मोड का उपयोग करें
- वाई-फाई और ब्लूटूथ को बंद करें ताकि बैटरी जल्दी खत्म ना हो।
- ऐप्स को हमेशा लोकेशन एक्सेस देने आप्शन का चुनाव करें।
इस तरह की टिप्स को अपनाकर आप बैटरी लाइफ बेहतर होगी साथ ही,फोन ज्यादा समय तक चलेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों