Flipkart UPI Service: फ्लिपकार्ट ने हाल ही में अपनी UPI की सर्विस शुरू की है। यह सर्विस कस्टमर्स को फ्लिपकार्ट ऐप के माध्यम से सीधे यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा देती है। असल में ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर अपना यूपीआई सर्विस 'फ्लिपकार्ट यूपीआई' लॉन्च किया है। फ्लिपकार्ट ने पिछले एक साल से इस सेवा का परीक्षण किया था। कस्टमर्स @fkaxis यूपीआई हैंडल के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Flipkart UPI Service के साथ, कस्टमर Flipkart पर खरीदारी करने के अलावा, अन्य यूपीआई ऐप्स और वेबसाइटों पर भी पेमेंट कर सकते हैं।
धीरज अनेजा, फ्लिपकार्ट के फिनटेक और पेमेंट्स ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के मुताबिक, "फ्लिपकार्ट यूपीआई की सुविधा और किफायत को फ्लिपकार्ट की भरोसेमंद सर्विस के साथ जोड़ता है। हम ग्राहकों को सुपरकॉइन्स, ब्रांड वाउचर और अन्य कई तरह के फायदों के साथ सुरक्षित और सुविधाजनक पेमेंट विकल्प देकर बेहतरीन शॉपिंग का अनुभव देना चाहते हैं।"
Flipkart UPI Service के फायदे
- आपको अलग से यूपीआई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
- यह UPI पिन और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करके सिक्योर पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है।
- आप Flipkart UPI का इस्तेमाल करके पेमेंट करने पर कैशबैक और ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: UPI Payment Limit: बिना इंटरनेट के भी आप UPI से ऐसे कर सकते हैं 5 लाख तक पेमेंट
Flipkart UPI Service का इस्तेमाल कैसे करें
- Flipkart UPI Service का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपने Flipkart ऐप को नए वर्जन में अपडेट करना होगा।
- Flipkart ऐप में My Account पर क्लिक कर के UPI पर जाएं और Activate UPI पर क्लिक करें।
- आप जिस बैंक अकाउंट से पेमेंट करना चाहते हैं उसे चुनें।
- अपनी सिक्योरिटी के लिए UPI पिन सेट करें।
- आप Flipkart ऐप में कहीं भी UPI का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि Flipkart UPI Service अभी भी बीटा वर्जन में है और सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। अगर आप Flipkart UPI Service का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो आप कुछ समय बाद फिर से कोशिश कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: गलत अकाउंट में भेज दिए हैं पैसे, तो जानें Money Refund का तरीका
आसान तरीके से पेमेंट करने का मौका
फ्लिपकार्ट यूपीआई सर्विस के माध्यम से कस्टमर्स को अलग-अलग आधारों पर कस्टमाइज किया जाता है, जिससे उन्हें अपनी खरीदारी करने की सुविधा मिलती है। यह सर्विस यूजर्स को फ्लिपकार्ट के अंदर और बाहर, ऑनलाइन और ऑफलाइन दुकानों पर पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करती है। इसके साथ ही, ग्राहकों को रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए भी आसान और तेजी से सुविधाएं मिलती हैं।
फ्लिपकार्ट यूपीआई सर्विस के माध्यम से, कस्टमर को एक चेकआउट प्रक्रिया के जरिए आसान डिजिटल पेमेंट का अनुभव मिलता है। इससे उन्हें खरीदारी के दौरान सिक्योरिटी और आसान तरीके से पेमेंट करने का मौका मिलता है।
इस समय, जब देश में कोरोना काल के बाद से ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट की मांग में इजाफा हुआ है, फ्लिपकार्ट की यूपीआई सर्विस अन्य डिजिटल पेमेंट एप्स के साथ टक्कर मिलाने के लिए एक खास प्रोडक्ट है। यह कस्टमर्स को और भी अधिक विकल्प प्रदान करता है और उन्हें सिक्योर और सुविधाजनक पेमेंट के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों